Bihar Crime: गया जंक्शन पर कालका-हावड़ा एक्सप्रेस से कछुआ तस्करी का पर्दाफाश, 11 जीवित कछुए बरामद
Bihar Crime: कालका-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी से 11 बड़े कछुए बरामद किए गए। ये सभी कछुए तीन पिट्ठू बैग में रखे गए थे और तस्करी की योजना बनाई गई थी।

GAYA : गया जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ (रेल सुरक्षा बल) ने बड़ी सफलता हासिल की है। शनिवार को प्लेटफॉर्म संख्या दो पर पहुंची कालका-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी से 11 बड़े कछुए बरामद किए गए। ये सभी कछुए तीन पिट्ठू बैग में रखे गए थे और तस्करी की योजना बनाई गई थी।
जानकारी के अनुसार, ट्रेन के गया स्टेशन पहुंचने पर आरपीएफ की टीम ने बोगियों में सघन जांच अभियान चलाया। इसी दौरान तीन संदिग्ध बैग नजर आए। जब यात्रियों से बैग के मालिक के बारे में पूछा गया तो किसी ने भी अपनी संलिप्तता स्वीकार नहीं की। बैग खोलने पर उसमें जीवित कछुए पाए गए।
आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि सभी कछुओं को सुरक्षित बरामद कर वन विभाग को सौंप दिया गया है। वहीं, पुलिस की कार्रवाई को देखकर तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा।
वन विभाग की टीम ने कछुओं को अपने कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि इन कछुओं की तस्करी अवैध वन्यजीव कारोबार से जुड़ी हो सकती है।
रिपोर्ट – मनोज कुमार