Railway news - गया-DDu ग्रैंड कार्ड रेलखंड पर 160 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेन, ट्रायल की तारीख तय, पटरी पर जाएंगे तो होगा हादसा

Railway news - गया डीडीयू रेलखंड पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़नेवाली है। अब इस रूट पर ट्रेनें 160 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलेगी। जिसको लेकर ट्रायल की तारीख तय हो गई है। रेलवे ने अपील की है कि इस दौरान कोई भी पटरी पार नहीं करें।

Railway news - गया-DDu ग्रैंड कार्ड रेलखंड पर 160 किमी की रफ

Patna - गया डीडीयू ग्रैंड कार्ड रेलखंड पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़नेवाली है। जल्द ही इस रेलखंड पर 160 प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ती नजर आएगी। जिसको लेकर रेलवे ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। आगामी शुक्रवार को इस रेलखंड पर 160 किमी प्रति घंटे की स्पीड में ट्रेन चलाने के लिए चार अप्रैल को ट्रायल किया जाएगा।

रेलखंड के दोनों तरफ की गई घेराबंदी

ट्रायल रन के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान न हो, इसको लेकर रेलवे ने ट्रैक के दोनों तरफ घेराबंदी का कार्य पूरा कर लिया है। ताकि कोई भी इस दौरान पटरी पर न आ सके। 

NIHER

आरओबी का करें प्रयोग

रेलवे द्वारा सूचना जारी कर लोगों से रेलवे लाइन पार करने के लिए ओवरब्रिज का सहारा लेने की अपील की गई है, ताकि किसी हादसे या दुर्घटना से बचा जा सके। हालांकि घेराबंदी किए जाने से मुख्य क्रासिंग वाले स्थानों पर लोगों की परेशानी बढ़ गई है। क्रॉसिंग के पास बने आरओबी पर लाइन के दोनों तरफ सीढ़ी नहीं होने से लोगों को घर से बाजार व अन्य कार्य के लिए बाहर जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी।

Nsmch

रेलवे ने दी जानकारी

डीडीयू डिवीजन के अधिकारियों के अनुसार, डीडीयू-गया-प्रधानखांटा (धनबाद) रेलखंड में रेल परिचालन की 160 किमी प्रति घंटा की गति से ट्रेन चलाने को लेकर उन्नयन कार्य किया जा रहा है। चार अप्रैल को डीडीयू-गया-मानपुर रेलखंड पर ट्रायल किया जाना है।