Bihar Crime News : गया में बेख़ौफ़ बदमाशों ने युवक को गोलियों से भूना, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Bihar Crime News : गया में बेख़ौफ़ बदमाशों ने युवक को गोलियों

GAYAJI : जिले के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के गोपाल नगर गांव में बुधवार देर रात सनसनीखेज वारदात हुई। अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से गोपालपुर गांव थर्रा उठा। 40 वर्षीय मदन राजवंशी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि घटना आपसी विवाद से जुड़ी है। अपराधी पास के टोला राजेन्द्र नगर के बताए जा रहे हैं। खास बात यह भी हत्या करने वाले सभी तीन प्रमुख आरोपी आपस मे भाई हैं। अचानक चली गोलियों की आवाज से पूरा गोपालनगर थर्रा उठा। वारदात के बाद आलम यह था कि लोग घरों से बाहर भी नहीं निकल रहे थे। 

बथानी पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद ही मृतक के घरवाले और गांव वाले अपने अपने घर से बाहर निकले, तब तक अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। मृतक को अपराधियों ने तीन गोलियां मारी है। मृतक ईंट भट्ठे का ठेकेदार था। साथ ईंट भट्ठे पर काम भी किया करता था। मृतक के शव का पोस्टमार्टम गयाजी मगध मेडिकल कालेज अस्पताल में कराया जा रहा है।

पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम कराने आए मृतक के सगे भाई सदन राजवंशी ने बताया कि मदन अपने घर मे निर्माण कार्य लगा हुआ था। शाम के वक्त वह मजदूर ढूंढने के लिए राजेन्द्र नगर की ओर निकला था। रास्ते मे राजेन्द्र टोला के रहने वाले युवकों से बकझक हुई। इसके बाद उन युवकों ने घर से कट्टा लाकर मदन मांझी को गोली मार दी। इससे मदन की मौके पर ही मौत हो गई। 

घटनास्थल पर पहुंचे नीमचक बथानी एसडीपीओ सुरेश सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है। हत्या में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी भी चल रही है। हत्या की मूल वजह की तलाश की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई तेज कर दी गई है।

मनोज की रिपोर्ट