Bihar News : मतदाता परीक्षण के नाम अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, बीएलओ पर दर्ज हुआ एफआईआर
Bihar News : बिहार में चल रहे मतदाता परीक्षण में अवैध वसूली का खेल चल रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद आरोपी पर FIR दर्ज कराया गया है.....पढ़िए आगे

GAYA : बिहार के गया जी में वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए चाय पानी के नाम पर पैसे मांगे जा रहे हैं। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । यह मामला मध्य विद्यालय नौरंगा के उर्दू बूथ संख्या 119 का है। जहाँ पर तैनात बीएलओ गौरीशंकर मतदाताओं से ऑनलाइन फॉर्म भरने के नाम पर खुलेआम ऑनलाइन पैसे के वसूली कर रहे थे।
पैसे वसूलने का वीडियो वायरल होने पर मुफस्सिल पुलिस ने बीडीओ के आदेश पर केस दर्ज कर लिया है। मामला मानपुर प्रखंड का है। वीडियो वायरल होने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी वेद प्रकाश ने पूरे मामले का संज्ञान लिया।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के नाम पर नाम जोड़ने की प्रक्रिया पूरी तरह मुफ्त है। इसमें पैसा लेने का कोई प्रावधान नहीं है। तत्काल बीएलओ पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दे दिया गया है। इस मामले में मुफस्सिल थाना में केस दर्ज कर लिया गया है।
इंस्पेक्टर सुनील कुमार पांडे ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जल्दी रिपोर्ट सीनियर अधिकारी को दे दी जाएगी।
गया से मनोज की रिपोर्ट