Bihar Election News : बिहार चुनाव से पहले 'हम' को लगा बड़ा झटका, पार्टी के इस बड़े नेता ने दिया इस्तीफा, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन

Bihar Election News : बिहार चुनाव से पहले जीतनराम मांझी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के बड़े नेता ने इस्तीफा दे दिया है और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है......पढ़िए आगे

Bihar Election News : बिहार चुनाव से पहले 'हम' को लगा बड़ा झट
मांझी को झटका - फोटो : MANOJ

GAYA : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच, 'हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा' (हम) सेकुलर पार्टी को गया जिले की बोधगया विधानसभा (Bodgaya Assembly) सीट पर बड़ा झटका लगा है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नंदलाल मांझी ने 'हम' पार्टी का दामन छोड़कर बोधगया क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी नामजदगी का पर्चा दाखिल कर दिया है। नंदलाल मांझी पार्टी के वरिष्ठ, सक्रिय नेता और 'पिलर' के रूप में जाने जाते थे, और उनका यह फैसला पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

'उपेक्षा' और 'धन के प्रभाव' में टिकट बंटवारा

नामांकन दाखिल करने के बाद नंदलाल मांझी ने मीडिया से बात करते हुए अपनी गहरी नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि वह "मज़बूरी में नामांकन" कर रहे हैं, जिसका कारण पार्टी के भीतर उपेक्षा है। 

पैसे लेने का आरोप

मांझी ने पार्टी नेतृत्व पर सीधा आरोप लगाया कि "धन के प्रभाव में" आकर सक्रिय कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की गई और 'धन वालों' को टिकट दे दिया गया। उन्होंने बताया कि वह 15 वर्षों से अधिक समय से पार्टी में काम कर रहे थे।

हरि मांझी की हार और 'काला-गोरा नाग' का आरोप

नंदलाल मांझी ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि दल में रहते हुए भी एनडीए के घटक दल के हरि मांझी को पार्टी के ही कुछ लोगों ने हराने का काम किया। उन्होंने कहा कि पार्टी में सक्रिय लोगों को आगे बढ़ने नहीं दिया जाता और अब पार्टी का कोई आदर्श नहीं रह गया है।

गया से मनोज की रिपोर्ट