Bihar Crime News : युवक ने सगे भाई और भाभी के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या, जंगल में शव को लगाया ठिकाना, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

Bihar Crime News : युवक ने सगे भाई और भाभी के साथ मिलकर की प

GAYA : जिले के बोधगया थाना इलाके के मोचारिम में एक दिल दहलाने वाला मामला प्रकाश में आया है,जहां युवक ने अपने सगे भाई और भाभी के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी की हत्या कर दिया था। हत्या के बाद घर से 60 किलोमीटर दूर शव को ठिकाने लगाया है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने जानकारी के अभाव में थाना पहुंचकर गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में गुरुवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी  सौरभ जयसवाल ने प्रेस वार्ता आयोजित कर पूरे मामले की जानकारी साझा की। 

उन्होंने बताया कि 18 फरवरी 2025 को बोधगया थाने में महिला के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी नवविवाहिता बहन प्रतिदिन की भांति ट्यूशन पढ़ने बोधगया गई थी। किंतु काफी विलंब के बाद वापस नहीं आई है। उनके शिकायत पर कांड संख्या 104/25 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआईटी गठित की गई जो नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन और अनुमंडल पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में कार्य कर रही थी। विशेष टीम द्वारा महिला के सकुशल वापसी के लिए लगातार छापेमारी की गई। 

उन्होंने कहा कि विशेष टीम में आए तथ्य के आधार पर महिला के पति नावाडीह डोभी निवासी दीपक कुमार, भैसुर विकास कुमार और उसकी गोतनी सुमन कुमारी से कड़ी पूछताछ के बाद उन्होंने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए हत्याकांड का खुलासा किया। उनकी निशानदेही पर बुधवार को पुलिस ने संकवा जंगल में महिला का शव बरामद किया। शव को अंत्यपरीक्षण के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से इस हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों की जानकारी प्राप्त कर रही है। मृतक महिला के परिजनों ने इस हत्याकांड में शामिल अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है।

गया से संतोष कुमार की रिपोर्ट 

Editor's Picks