बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Teacher Transfer: शिक्षा विभाग का फरमान, इतने अधिकारी करेंगे शिक्षकों के तबादले के आवेदनों की जांच, राजभर से मिले हैं 1,90,332 आवेदन

Bihar Teacher Transfer: शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया शुरु हो गई है। शिक्षा विभाग ने इन अधिकारियों को शिक्षकों के तबादले के आवेदनों की जांच करने की जिम्मेदारी सौंपी है। एक अधिकारी को औसतन 11,875 आवेदनों की जिम्मेदारी दी गई है।

शिक्षक ट्रांसफर पोस्टिंग
transfer of teachers- फोटो : social media

Bihar Teacher Transfer: बिहार में अपने ट्रांसफर का इंतजार कर रहे शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने नए साल पर बड़ी खुशखबरी दी है। शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर नया गाइडलाइन जारी कर दिया है। गाइडलाइन के अनुसार ट्रांसफर के लिए आए आवेदनों को चार चरणों में बांटा चरण में बांटा गया है। इन चारों चरणों को क्रमवार तरीके से लागू किया जाएगा। ट्रांसफर पोस्टिंग की प्रक्रिया शुरु हो गई है। शिक्षकों के तबादले से पहले उनके आवेदनों की जांच होगी।

इतने अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी 

जानकारी अनुसार शिक्षा विभाग ने राज्यभर से ऑनलाइन प्राप्त 1,90,332 शिक्षकों के तबादले के आवेदनों की जांच के लिए 16 अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। सभी आवेदनों को श्रेणी और चरण के अनुसार व्यवस्थित कर प्रिंट किया जाएगा। इन्हें स्क्रूटनी के लिए बंडल बनाकर सीलबंद लिफाफों में प्राथमिक शिक्षा निदेशक को सौंपा जाएगा।

चेकलिस्ट का अनिवार्य उपयोग

स्क्रूटनी के लिए हर अधिकारी को एक चेकलिस्ट दी गई है। जिसे प्रत्येक आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य है। अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इस कार्य में वे अपने अधीनस्थ प्रशाखा पदाधिकारी, सहायक प्रशाखा पदाधिकारी या डाटा एंट्री ऑपरेटर की सहायता नहीं लेंगे। स्क्रूटनी पूरी होने के बाद सभी आवेदनों को चेकलिस्ट सहित सीलबंद लिफाफों में प्राथमिक शिक्षा निदेशक को सौंपना होगा।

प्रत्येक अधिकारी को औसतन 11,875 आवेदनों की जिम्मेदारी

प्राप्त आवेदनों के आधार पर प्रत्येक अधिकारी को औसतन 11,875 आवेदनों की स्क्रूटनी करनी होगी। जिन अधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी गई है, उनमें शाहजहां, जावेद अहसन अंसारी, विनिता, सुषमा कुमारी, नसीम अहमद, दीपक कुमार सिंह, दिवेश चौधरी, सचिंद्र कुमार, अब्दुस सलाम अंसारी, नरेंद्र कुमार, अमर कुमार, उर्मिला कुमारी, नीरज कुमार, संजय चौधरी, प्रिया भारती और वेंकट गोपाल शामिल हैं।

ई-शिक्षाकोष में दर्ज होगी जानकारी

चेकलिस्ट के आधार पर आवश्यक जानकारी ई-शिक्षाकोष पोर्टल में दर्ज की जाएगी। इसके बाद, विभाग की नीति के अनुसार श्रेणीवार तबादले की प्रक्रिया ई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से पूरी की जाएगी। संबंधित शिक्षक तबादले का आदेश अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड से ई-शिक्षाकोष पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे।


जानकारी केवल पोर्टल पर उपलब्ध

तबादले की स्थिति और आदेश की जानकारी केवल ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर उपलब्ध होगी। किसी अन्य माध्यम, जैसे एसएमएस या टेलीफोन के जरिए कोई सूचना प्रदान नहीं की जाएगी। मालूम हो कि बीते दिन ही ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। जिसके अनुसार शिक्षकों का ट्रांसफर 4 चरणों में होगा। पहले चरण में रोगग्रस्त, विधवा, दिव्यांग शिक्षकों का ट्रांसफर होगा। दूसरे चरण में पति-पत्नी के आधार पर तबादला होगा। तीसरे और चौथे चरण में दूरी के आधार पर शिक्षकों का  ट्रांसफर पोस्टिंग किया जाएगा। 

Editor's Picks