LAKHISARAI : लखीसराय में ट्रेन हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गयी है। घटना लखीसराय के चानन शहीद जितेंद्र हॉल्ट की बताई जा रही है। जहाँ यह दर्दनाक हादसा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में महिलाओं के आने से हुआ है।
मृतक महिलाएं लखीसराय के पीरगौरा और दियारा पिपरिया गांव की रहने वाली बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है की ट्रेन हादसे की शिकार महिलाएं गोपालपुर गांव के साधु मंडल के श्राद्ध कर्म में भाग लेने के लिए आई थीं। इस बीच ईएमयू ट्रेन से उतरने के दौरान यह हादसा हो गया।
इस घटना के बाद जहाँ मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। वहीँ पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों महिलाओं के शवों को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है।
लखीसराय से कमलेश की रिपोर्ट