PATNA - पटना -गया रेलखंड पर लगा 45 दिनों का मेगा ब्लॉक आज खत्म हो गया है। जिसके बाद अब कल से इस रेलखंड पर ट्रेनों की आवाजाही सामान्य रूप से होगी। मेगाब्लॉक खत्म होने के कारण गया पटना के उन यात्रियों को राहत मिलेगा, जिन्हें हर दिन चाकंद से सफर की शुरूआत और खत्म करना पड़ रहा था।
बता दें कि प्लेटफॉर्म 6 और 7 के विकास कार्य के लिए 24 नवंबर से गया-पटना सेक्शन पर मेगा ब्लॉक लागू किया गया था। इस दौरान कई ट्रेनों का रूट बदला गया और कुछ ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। वाराणसी-राजगीर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस, भभुआ-पटना इंटरसिटी और गया-आनंद विहार समेत कई महत्वपूर्ण ट्रेनें इससे प्रभावित रहीं।
नए प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के लिए बेंच, शेड, बाथरूम और शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। साथ ही 28 बड़े पिलर पर आधारित कॉन्कोर्स एरिया भी तैयार किया गया है। यह कार्य तय समय सीमा में पूरा कर लिया गया है।
मेगा ब्लॉक खत्म होते ही सभी ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो जाएगा। मालगाड़ियों का परिचालन पहले ही शुरू कर दिया गया है। रेलवे ने यात्रियों को बेहतर अनुभव देने के लिए इस परियोजना को प्राथमिकता दी है। रेलवे के इस कदम से गया-पटना सेक्शन पर यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी।
प्लेटफॉर्म 6 और 7 या ( 7 और 8) की बात करें तो यह प्लेटफॉर्म मुख्य रूप से लोकल, पैसेंजर और मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए उपयोग किए जाते हैं। इससे प्रतिदिन लगभग 10,000 से 15,000 यात्रियों की आवाजाही होती हैं।