Fire I Katihar: कटिहार के रोशना थाना क्षेत्र स्थित लाभा चौक जीरो माइल में अहले सुबह एक भीषण आग लग गई। इस घटना में दर्जनों दुकानें जलकर राख हो गईं। बताया जा रहा है कि आग की शुरुआत एक दुकान में रखे गैस सिलेंडर में विस्फोट से हुई, जिसके बाद आग ने आसपास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस दौरान सड़क पर यातायात बाधित रहा और कई घंटों तक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आग लगने से दुकानों में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया, जिससे दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है।
बता दें कटिहार आग लगने से दर्जनों दुकान जलकर राख, घटना रोशना थाना क्षेत्र के लाभा चौक जीरो माइल मे अहले सुबह की है, आग लगने से दुकान में रखे सिलेंडर ब्लास्ट होने पर और दुकानों को ले लिया आपने चपेट में, घटना की सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू, आग लगने के कारण कई घंटे सड़क पर आवागमन रहा बाधित, आग बुझाने तक में दर्जनों दुकानों की सामान जलकर राख हो गया।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह