Bihar Accident News : गोपालगंज में नियुक्ति पत्र लेकर घर लौट रही शिक्षिका को ट्रक ने रौंदा, मौके पर हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar Accident News : गोपालगंज में बाइक से घर लौट रही शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है...पढ़िए आगे

Bihar Accident News : गोपालगंज में नियुक्ति पत्र लेकर घर लौट
शिक्षिका की सड़क हादसे में मौत - फोटो : MANAN AHMAD

GOPALGANJ : जिले के नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर मोड़ के पास एक ट्रक के धक्के से बाइक सवार शिक्षिका की मौत हो गई। इस हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़ फरार हो गया। जबकि मौके पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है। 

हादसे के बाद मृतिका के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे और शव को देखकर चीत्कार मार रोने बिलखने लगे। मृतका की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र के मालिकाना गांव निवासी रंजित कुमार सिंह की 45 वर्षीय पत्नी रंभा देवी के रूप में की गईं।

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मृतका रंभा देवी एक युवक के साथ बाइक पर सवार होकर सदर प्रखंड के बसडिला स्थित डीआरसीसी केंद्र गई थी। जहां से प्रधान शिक्षिका के नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद वह वापस अपने घर मांझा प्रखंड के मालिकाना लौट रही थी। इसी बीच वह जैसे ही नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर मोड़ के पास पहुंची ही थी कि तभी पूर्व से लगी जाम के कारण वह वही पर बाइक पर बैठी रही। 

Nsmch

इसी बीच एक ट्रक सड़क पर चढ़ने के दौरान उसके बाइक में धक्का मार दिया। जिसके कारण वह बाइक से नीचे जमीन पर गिर पड़ी।  सिर में गंभीर चोट लग जाने के कारण उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जिसके बाद मौके का फायदा उठाकर ट्रक चालक फरार होने में सफल रहा। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट