MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के औराई प्रखंड के एक स्कूल में कार्यरत शिक्षक को 1 टू 5 क्लास में बच्चे को बेहतर शिक्षा प्रदान करने को लेकर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ सम्मानित करेंगे। जिससे स्कूल के शिक्षकों और बच्चों में ख़ुशी का माहौल है।
बता दें कि जिले के औराई प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय वनवासपुर में कार्यरत शिक्षक पवन कुमार 1 टू 5 क्लास के बच्चे को पढ़ाते हैं। वह मूल रूप से औराई प्रखंड के वनवासपुर के निवासी हैं और 2003 में उन्होंने नौकरी ज्वाइन किया था। तबसे वह वन टू फाइव के बच्चे को शिक्षा प्रदान करते हैं। इस बीच शिक्षा विभाग द्वारा विभाग के मेल पर एक मेल डाला गया था। जिसमें बच्चे को किस तरह टीचर शिक्षा प्रदान करते हैं। उसकी जानकारी मांगी गई थी।
मेल पर औराई प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय वनवासपुर में कार्यरत शिक्षक पवन कुमार ने शिक्षा विभाग द्वारा पूछे गए तमाम सवालों का जवाब दिया था। जिसके बाद अब शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ के द्वारा अब शिक्षक पवन कुमार को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है। जिसके बाद शिक्षक के पूरे परिवार में खुशी का माहौल है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट