बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Teacher Transfer: ACS सिद्धार्थ इन 10470 शिक्षकों की जांच खुद करेंगे फिर होगा तबादला, बाकी 1.80 हजार शिक्षकों का ट्रांसफर जिला स्तर से...

बिहार में 1.90 लाख शिक्षकों का स्थानांतरण किया जाना है। 10,470 शिक्षकों का ट्रांसफर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ द्वारा स्वयं किया जाएगा। ये शिक्षक गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं, दिव्यांग हैं या विधवा हैं।

शिक्षा विभाग, एस सिद्धार्थ, Bihar Teacher Transfer
ACS Siddharth new order- फोटो : hiresh Kumar

 Bihar Teacher Transfer: बिहार शिक्षा विभाग ने 1.90 लाख शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह एक बड़ी संख्या है और इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए विभाग ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।

विशेष शिक्षकों का तबादला

अपर मुख्य सचिव का प्रत्यक्ष हस्तक्षेप: 10,470 विशेष शिक्षकों (गंभीर बीमारी, दिव्यांगता, विधवा) के तबादले की जिम्मेदारी अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने स्वयं ली है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ स्वयं प्रत्येक शिक्षक की मार्कशीट और अन्य प्रमाण पत्रों की जांच करेंगे।

अन्य शिक्षकों का तबादला

शेष 1.80 लाख शिक्षकों के तबादले की जिम्मेदारी जिला शिक्षा पदाधिकारियों (डीईओ) को सौंपी गई है।

मासिक ट्रांसफर लिस्ट: अपर मुख्य सचिव हर महीने 5-8 दिनों के अंतराल पर ट्रांसफर लिस्ट जारी करेंगे।मुख्यालय में सभी आवेदनों को सूचीबद्ध किया जाएगा और फिर डीईओ को भेजा जाएगा। डीईओ शिक्षकों को प्रखंड और प्रखंड शिक्षा अधिकारी शिक्षकों को स्कूल आवंटित करेंगे।


निलंबित शिक्षकों के तबादले पर रोक

 लगभग 1700 शिक्षक विभिन्न कारणों से निलंबित हैं। इनके तबादले पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।

अपर मुख्य सचिव का आश्वासन

अपर मुख्य सचिव ने आश्वासन दिया है कि सभी आवेदनों पर विचार किया जाएगा और योग्य शिक्षकों का तबादला किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से चलाया जा रहा है।





Editor's Picks