BIHAR NEWS : सहरसा में कला संस्कृति एवं युवा विभाग ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया आयोजन, कलाकारों ने नृत्य और संगीत प्रदर्शन से दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
BIHAR NEWS : सहरसा में आज कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें शामिल कलाकारों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन - फोटो : DIWAKAR
SAHARSA : आज मकर संक्रांति को लेकर कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा पहली बार आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ने शहरवासियों का ध्यान आकर्षित किया। यह आयोजन पटेल मैदान प्रेक्षागृह में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला अधिकारी वैभव चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उनके साथ उप विकास आयुक्त, एडीएम और कला संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा झा भी उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में बाल भवन किलकारी के बच्चों ने अपनी अद्भुत चित्रकारी प्रस्तुत की, जो सभी को प्रभावित कर गई। वहीं, शहर के विभिन्न संगीत संस्थानों के बच्चों ने अपने नृत्य और संगीत प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
यह आयोजन सहरसा में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने का एक सराहनीय प्रयास था।
सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट
Editor's Picks