MUNGER : जिले में अलग अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी है। बता दें की एक रेल और एक सड़क हादसे में रेलकर्मी सहित दो की मौत हो गयी है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। दरअसल जमालपुर - धरहरा रेल खंड के रतनपुर हॉल्ट के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक रेलकर्मी की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक जमालपुर रेल कारखान के कार्यरत 58 वर्षीय रघुनंदन यादव जो कि नयारमनगर थाना क्षेत्र के पनियालाचक पदम के निवासी थे। रोज़ाना रतनपुर हॉल्ट से इंटरसिटी पकड़ जमालपुर जाते थे। आज भी जब वह इंटरसिटी ट्रेन पकड़ने रतनपुर हॉल्ट पहुंचे। उसी दौरान पटरी पार करने के क्रम में वे दूसरे लाइन पर आ रही कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
परिवार वालों ने बताया कि मृतक के तीन बेटा और तीन बेटी है। वहीं दूसरी घटना में जमालपुर के दशरथपुर में सड़क हादसे में एक 55 वर्षीय लटोरी चौधरी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वह मजदूर था और सुबह काम की तलाश में निकला था।
उसके बाद घरवालों को फोन गया कि वह सड़क हादसे का शिकार हो गया और घायल है। लेकिन परिजनों के द्वारा जब उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। इन हादसों के बाद दोनों के परिजनों में मातम छा गया है। हादसे के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मुंगेर से इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट