PATNA -बिहार विधानसभा के चार सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए की जीत हुई है। जिसके बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर पर गठबंधन दल के नेताओं का आने का सिलसिला शुरू हो गया है। जिसमें सबसे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं। वहीं लोजपारा के भी कई नेताओं का सीएम आवास में आगमन हुआ है। आनेवालें नेताओं में संजय झा, मनीष वर्मा शामिल हैं।
बता दें कि बिहार विस के चार सीटों हुए वोटिंग का आज फाइनल रिजल्ट आ गया है। जिसमें राजद को बड़ा झटका लगा है। यहां चारों सीटों पर राजद और महागठबंधन की पार्टियों के प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा है। इनमें सबसे ज्यादा हैरान करनेवाला परिणाम बेलागंज से सामने आया है। जहां राजद ने 34 साल बाद यह सीट गंवा दी है। वहीं रामगढ़ में राजद के प्रदेश जगदानंद सिंह के होने के बावजूद उनके बेटे को हार का सामना करना पड़ा है।