DEHRI ON SONE - खबर रोहतास जिला से है। जहां नासरीगंज थाना क्षेत्र से मसूर दाल लगा ट्रक को लूट लिया गया। इस पूरे मामले में ट्रक का ड्राइवर योगेंद्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के बहराइच से 366 बोरा में रखे 35 टन मसूर की दाल को कोलकाता ले जाया जा रहा था। इसी बीच भोजपुर के बिहिया थाना के पहाड़पुर के रहने वाले योगेंद्र यादव ने नासरीगंज थाना को सूचना दिया कि नासरीगंज- दाउदनगर सड़क के पास उनके ट्रक को लूट लिया गया है।
इस सूचना पर जब पुलिस ने छानबीन शुरू की तो इसमें ट्रक ड्राइवर योगेंद्र की संलिप्तता पाई गई। पुलिस ने अरवल जिला के प्रसादी इंग्लिश गांव से शेखर कुमार शर्मा नामक एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया। जिसके माध्यम से एक पैक्स गोदाम में रखें सभी 25 टन मसूर की दाल को बरामद कर लिया गया। साथ ही योगेंद्र यादव एवं शेखर कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि इस मामले में संलिप्त अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
रिपोर्ट - रंजन कुमार