NAWADA - नवादा से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है, जहां दिन दहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की कनपटी में दो गोली मारी गई है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के अतौआ गांव निवासी बीरेश सिंह का 26 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है।
पहले फोन कर बुलाया, फिर कनपट्टी पर मारी गोली
बताया जाता है कि किसी ने सोनू को फोन कर नवीन नगर बुलाया। इसके बाद उसका मोबाइल लेकर करीब एक घंटे तक उसके द्वारा जांच की गई। जांच के बाद सीधा पिस्तौल निकाल कर कनपटी में सटाकर गोली मारकर फरार हो गया। गोली लगने से घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई।
मृतक के परिजन के द्वारा बताया गया कि नवीन नगर इलाका में बदमाशों का हौंसला काफी बुलंद है। अब कभी भी गोली मारकर हत्या कर दी जा रही है। इस इलाका में जितनी भी कोचिंग चला है उसमें कुछ ना कुछ विवाद होता है। आलम यह है कि मारपीट रोड पर होता है और फिर बाद में एक बड़ी घटना को अंजाम दिया जाता है।
पुलिस ने शुरू की जांच
गोलीबारी की घटना के बाद तुरंत घटनास्थल पर डीएसपी होलाश कुमार नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार मौके पर पहुंच कर मृतक की शव पोस्टमार्टम हाउस सुरक्षित लाकर रख दिया है। और फिर पोस्टमार्टम हाउस के पास फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मामला की विशेष जांच शुरू कर दी गई है।
मामले की जानकारी मिलते ही नवादा की एसपी अभिनव धीमान सदर अस्पताल पहुंचकर परिजन से मुलाकात किये हैं. और घटना के बारे में विस्तार जानकारी हासिल कर रहे हैं। एसपी अभिनव धीमान ने पत्रकारों को बताया कि सदर अस्पताल पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की और आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही।
उन्होंने बताया कि एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाल जा रहा है। जल्द ही घटना में संलिप्त आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। युवक को दो गोली मारी गई है। हत्या का वजह पुलिस खंगाल रही है।
REPORT - AMAN SINHA