बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Land Survey: दाखिल खारिज भी नहीं हुआ, जमीन का कागज भी नहीं, फिर भी भूमि सर्वे होगा, जानिए कैसे, सरकार ने निकला हल

Bihar Land Survey: बिहार में चल रहे भूमि सर्वेक्षण को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं। जैसे कि अगर जमीन के कागजात नहीं हैं तो क्या करना चाहिए? भूमि का दाखिल-खारिज नहीं हुआ है तो क्या होगा? वंशावली कैसे तैयार करें? सरकार सभी सवाल का जवाब देगी।

Bihar Land Survey
Bihar Land Survey- फोटो : प्रतिकात्मक

Bihar Land Survey: बिहार में बीते 20 अगस्त से भूमि सर्वेक्षण का कार्य जारी है। माना जा रहा है कि अगस्त 2025 तक जमीन सर्वे का काम खत्म कर लिया जाएगा। वहीं बिहार में चल रहे भूमि सर्वेक्षण को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं। जैसे कि अगर जमीन के कागजात नहीं हैं तो क्या करना चाहिए? भूमि का दाखिल-खारिज नहीं हुआ है तो क्या होगा? वंशावली कैसे तैयार करें? इन सभी सवालों के जवाब जल्द ही मिल जाएंगे।

विभाग तैयार कर रहा विस्तृत प्रश्नावली

जानकारी अनुसार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इन सवालों के जवाब देने के लिए एक विस्तृत प्रश्नावली तैयार की है। इस प्रश्नावली में 16 महत्वपूर्ण सवालों को शामिल किया गया है। जिनमें जमीन के कागजात, सरकारी जमीन, गैर-मजरूआ जमीन, बकास्त जमीन और वंशावली तैयार करने जैसी महत्वपूर्ण बातें शामिल हैं।

जमीन से जुड़ी हर सवाल का मिलेगा जवाब

यह प्रश्नावली जल्द ही आम लोगों के लिए जारी की जाएगी। इस प्रश्नावली के माध्यम से लोगों को उनके सवालों के सटीक जवाब मिल सकेंगे और उन्हें जमीन से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान आसानी से मिल सकेगा। विभाग इस प्रश्नावली को विभागीय वेबसाइट, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, अंचल कार्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर प्रदर्शित करेगा ताकि अधिक से अधिक लोगों तक यह जानकारी पहुंच सके।

प्रश्नावली में शामिल कुछ महत्वपूर्ण सवाल

जमीन के कौन-कौन से कागजात वैध माने जाएंगे? सरकारी जमीन होने पर क्या होगा? गैर-मजरूआ जमीन पर घर बनाने पर क्या होगा? अगर जमीन के कागजात नहीं हैं तो क्या विकल्प हैं? बकास्त जमीन के मामले में क्या होगा? वंशावली कैसे तैयार करें? जमीन का दाखिल-खारिज नहीं हुआ है तो क्या करें?

इस प्रश्नावली के जारी होने से

लोगों को जमीन से जुड़ी समस्याओं का समाधान आसानी से मिलेगा। जमीन सर्वेक्षण के दौरान लोगों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। लोगों को जमीन के कागजात बनवाने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। अगले 10 दिनों में यह प्रश्नावली आम लोगों के लिए उपलब्ध होगी।

Editor's Picks