बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News - पूर्णिया में छठ घाट पर तोड़ फोड़ के बाद एक्शन मोड में दिखे अधिकारी, शांति समिति की कराई बैठक

Bihar News - पूर्णिया में बीते 7 नवम्बर को लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के संध्या अर्ध्य के बाद बायसी अनुमंडल के माला गांव में बने छठ घाट को उसी गांव के हीं कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया गया था। इसके बाद इस मामले को लेकर दो

शांति समिति की बैठक
शांति समिति की बैठक - फोटो : अंकित झा

Bihar News - पूर्णिया जिले में  बीते 7 नवम्बर को लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के संध्या अर्ध्य के बाद बायसी अनुमंडल के माला गांव में बने छठ घाट को उसी गांव के हीं कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया गया था। इसके बाद इस मामले को लेकर माला गांव में दो समुदायों के बीच मतभेद बढ़ता जा रहा है। जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन चौक चौराहों पर मुस्तैद हो कर मामला शांत करने के प्रयास में लगी हुई है। 

इस मामले को लेकर बायसी अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आदित्य कुमार ने दोनों समुदाय के बीच बढ़ते तनाव को समाप्त करने के उद्देश्य से मध्य विद्यालय माला में शांति समिति की बैठक संपन्न कराई। जिसमें सभी समुदायों के दर्जनों गणमान्य बुद्धिजीवी लोगों की उपस्थिति बनी रही। लगभग 2 घंटे आम जनों और जनप्रतिनिधियों द्वारा अपनी अपनी बातों को रखने के बाद शांति समिति की बैठक की समाप्ति की गई। 

इस बाबत बायसी विधायक ने ऐसी घटना की निंदा करते हुए छठ घाट पर विधि-व्यवस्था उत्पन्न करने वाले आरोपी पर कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए भविष्य में ऐसी निंदनीय घटना की पूर्णावर्ती ना होने की लोगों को आश्वासन दिया । जबकि दूसरी ओर भाजपा नेता राजेश मेहता ने बताया कि इस प्रकार की घटना इससे पहले भी महादलित परिवारों के साथ मझुआ गांव में अग्निकांड एवं माला में मुर्ति विसर्जन में डीजे बजाने के मामले में दो समुदायों के बीच मतभेद हो चुकी थी और यह तीसरी बार घटना हुई है।  इस मौके पर भाजपा नेता ने बायसी में हिंदू समुदाय अल्पसंख्यक और मुस्लिम समुदाय बहूसंख्यक की बात करते हुए दोनों समुदाय में गंगा यमुनी तहजीब को बनाए रखने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों को प्रयास करने की अपील की है।

पूर्णिया से अंकित झा की रिपोर्ट 

Editor's Picks