BIHAR NEWS: कटिहार में दीपावली की रौनक में चाइनीज झालरों का दबदबा तो रहा है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में 'मेड इन इंडिया' झालरों ने बाजार में नई जान फूंक दी है। इसी प्रेरणा से कटिहार के युवा उद्यमी रवि ने 'नियॉन लाइट' के जरिए दीपावली की रोशनी को एक नई पहचान दी है। उनके द्वारा बनाए गए आकर्षक और अनूठे डिजाइनों वाली लाइट्स न केवल कटिहार बल्कि आसपास के जिलों में भी खूब पसंद की जा रही हैं।
पिछले कुछ सालों में 'मेड इन इंडिया' झालरों ने बाजार में धूम मचा दी है। इसी उत्साह को आगे बढ़ाते हुए, कटिहार के युवा उद्यमी रवि ने 'नियॉन लाइट' के साथ दीपावली की रोशनी को एक नई पहचान दी है। उनके द्वारा बनाए गए कई तरह के आकर्षक डिजाइन वाले लाइट न केवल कटिहार बल्कि आसपास के जिलों में भी काफी पसंद किए जा रहे हैं।
यह कस्टमाइज गिफ्ट फैक्ट्री युवा उद्यमी रवि के लिए उत्साह का केंद्र बनी हुई है। लोग 'मेड इन कटिहार' वाली इन लाइट्स को खरीदकर बेहद खुश हैं।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह