बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News दुर्गा पूजा के मामले में मिनी कोलकाता कहे जानेवाले कटिहार में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात

कटिहार में पूजा पंडालों समेत पूरे शहर में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है ताकि पूजा के दौरान कोई खलल ना हो। पूजा पंडाल से लेकर सभी मुख्य मार्गो पर सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को लेकर पूरे जिले में कई जगह बेरिकेटिंग की गई है

कटिहार में सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात

Bihar News:  बंगाल से सटे कटिहार में दुर्गा पूजा का खास आयोजन होता है, भक्ति और भव्यता की इस संगम को देखने के लिए यहां दूर-दूर से लोग आते हैं। बात अगर सिर्फ शहरी इलाके की करें तो करीब चार दर्जन से अधिक भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन यहां होता है, इसमें एक से बढ़कर एक पश्चिम बंगाल कारीगर के द्वारा देश के विभिन्न आकर्षक मंदिर व पर्यटन स्थल के तर्ज पर थीम बेस पूजा पंडाल लोगों के आकर्षण का केंद्र रहता है। भक्ति और भव्यता के इस आयोजन में कोई खलल न पड़े इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी काफी चौकस दिख रहे है।   

पूजा पंडालों समेत पूरे शहर में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है ताकि पूजा के दौरान कोई खलल ना हो। पूजा पंडाल से लेकर सभी मुख्य मार्गो पर सुरक्षा व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को लेकर पूरे जिले में कई जगह बेरिकेटिंग की गई है। वहीं सभी पूजा पंडालों को केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और  राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) के द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुरूप कटिहार मे दुर्गा पूजा मनाने का आदेश जिला प्रशासन द्वारा सभी आयोजकों को दिया गया था। जिसका सौ फीसदी यहां अनुपालन भी किया गया है। सभी पूजा पंडालों और मूर्ति का निर्माण एनजीटी के तहत किया गया है। 

इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त संतोष कुमार ने बताया  कि स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए पूजा पंडालों मे स्वच्छता से सम्बंधित बैनर एवं पोस्टर भी लगाये गए हैं।

साथ ही केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और  राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) के द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुरूप कटिहार मे दुर्गा पूजा का पंडाल का निर्माण भी हुआ है। तथा इसके तहत बेहतर पूजा पंडाल का निर्माण करने वाले आयोजकों को प्रथम पुरस्कार के रूप में 10 हजार, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 05 हजार तथा बतौर तृतीय पुरस्कार तीन हजार रुपया दिया जाएगा।


Editor's Picks