GOPALGANJ : जिला पदाधिकारी,गोपालगंज प्रशांत कुमार सी एच (भा०प्र०से०) द्वारा आज समाहरणालय सभा कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों एवं रोगी कल्याण समिति की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में आयुष्मान कार्ड बनाने के प्रगति की समीक्षा में आशातीत प्रगति नहीं पाए जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए निर्देश दिया गया कि दिवाली और छठ में सभी बाहर रहने वाले लोग भी आते हैं जिनके लिए पूर्व से रणनीति तैयार कर एवं कैंप मोड में लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करें। जिला पदाधिकारी द्वारा संबोधित करते हुए बताया गया कि यह आपका प्रोग्राम है और इसमें आपको जिला प्रशासन द्वारा सहयोग किया जा रहा है। अतः आप सब को इसे गंभीरता से लेते हुए लक्ष्य पूर्ण करना आपका दायित्व है। आयुष्मान कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए उचका गांव , विजयीपुर और थावे में एजेंसी द्वारा ऑपरेटर उपलब्ध नहीं कराए गए हैं ,जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रखंड स्तर से समन्वय स्थापित करते हुए आयुष्मान कार्ड रजिस्ट्रेशन में प्रगति लाना सुनिश्चित करेंगे। ऑनलाइन कंसल्टेशन की समीक्षा में डॉक्टर वाइज डाटा की समीक्षा करते हुए जिन चिकित्सकों का प्रत्येक माह में निरंतर कमी पाई गई। उन्हें निर्देश दिया गया कि अधिक से अधिक मरीज को लाभ पहुंचाने में प्रगति सुनिश्चित करेंगे।
मरीज के जांच संबंधी रजिस्ट्रेशन के सापेक्ष जांच कम होने के कारण कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अगले बैठक से पूर्व प्रगति करने के निर्देश दिए गए। वही ड्रग डिस्पेंस में एस डी एच हथुआ,उचका गांव और माझा के ग्राफ स्तर में सुधार लाने के निर्देश दिए गए। इसके लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया की प्रति सप्ताह समीक्षा कर समीक्षा के बाद की स्थिति में सुधार करना सुनिश्चित करें। भव्या ऐप के आईपीडी डाटा में अंतर पाए जाने की पृच्छा करते हुए सभी को इसकी समीक्षा कर सुधारात्मक प्रगति लाने के निर्देश दिए। टेली कंसलटेंन्शन में अच्छी प्रगति पाई गई परंतु विजयीपुर उचका गांव और बरौली की प्रगति कम रहने की समीक्षा पर मुख्य कारण बताया गया कि एएनएम के माध्यम से किए जाने वाले फोन कॉल चिकित्सकों द्वारा कॉल ड्रॉप कर दिए जाते हैं। जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश देते हुए ऐसे चिकित्सको की सूची उपलब्ध कराने एवं उन्हें इस संबंध में बार-बार किए गए शोकाज की प्रति के साथ प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए जिसके आधार पर उनके ऊपर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
वैलनेस एक्टिविटी, इम्यूनाइजेशन आदि सभी प्रकार की संबंधित समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा सभी को चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगले माह की समीक्षा में सभी मामलों में प्रगति अपेक्षित है, कार्रवाई करने का मौका ना दें। बार-बार निर्देश के बावजूद कार्य में शिथिलता बरतने वाले एम वाई सी को संविदा मुक्त करने संबंधी प्रतिवेदन सिविल सर्जन के माध्यम से जिला पदाधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। बी सी एम को निर्देश दिया गया कि जहां भी आशा कार्यकत्री के पद रिक्त हैं वहां नियमानुसार नियुक्ति सुनिश्चित करें। साथ ही लगातार कम उपलब्धि वाले आशा के प्रगति नहीं करने पर नियुक्ति नियमावली का उल्लेख करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिससे उन पर कार्रवाई की जाए। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी आशा का माह जनवरी 2025 तक अपने कार्यों में आशातीत प्रगति लाने किस समय सीमा निर्धारित की गई और निर्देश दिया गया कि जनवरी के अंत तक इवैल्यूएशन करते हुए उनके प्रगति संबंधी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। आशातीत प्रगति नहीं पाए जाने पर उनकी बर्खास्तगी की जाएगी।
डब्लू एच सी -एच एस सी थावे प्रखंड के दो एच एस सी धतिवना और एकडेरवा एवं हथुआ प्रखंड के बड़का गांव एच एस सी की बेहतर उपलब्धि के लिए स्टेट क्वालिटी एश्योरेंस गवर्नमेंट ऑफ़ बिहार के तरफ से उपलब्ध कराए गए स्टेट लेवल सर्टिफिकेट्स जिला पदाधिकारी के कर कमलों द्वारा वहां के एम ओ आई सी को प्रदान किया गया। संबंधित बैठक में सभी एम ओ आई सी,बी एच एम, सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी यूनीसेफ और डब्लू एच ओ, उपाधीक्षक अनुमंडल अस्पताल, भव्या टीम, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन सहायक, जिला स्वास्थ्य प्रबंधक धीरज कुमार और सिविल सर्जन वीरेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट