बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: मुंगेर में 5 दिसंबर को मैराथन दौड़ का होगा आयोजन, बॉलीवुड की ये हसीन अदाकारा धावकों का बढ़ाएंगी उत्साह, 8 घंटे के लिए इन रास्तों पर परिचालन रहेगा ठप...

Bihar News: मुंगेर स्थापना दिवस के अवसर पर मैराथन का आयोजन होगा। 5 दिसंबर को मैराथन आयोजित होगा। मैराथन दौड़ को लेकर यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। कई रास्तों पर आवागमन ठप रहेगा।

bihar news
munger Marathon- फोटो : Reporter

Munger: मुंगेर जिला में हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से अपना स्थापना दिवस मनाया जाएगा। हर साल 4 दिसंबर को मुंगेर स्थापना दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष स्थापना दिवस के दूसरे दिन, यानी 5 दिसंबर को पहली बार एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है।

स्थापना दिवस समारोह

4 दिसंबर को यानी स्थापना दिवस के पहले दिन केक काटने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। जिसके बाद स्थापना दिवस के दूसरे दिन यानी 5 दिसंबर को मद्य निषेध, बाल विवाह रोकथाम और दहेज मुक्त बिहार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के लिए मानव श्रंखला और प्रभात फेरी निकाली जाएगी। इसकी जानकारी मुंगेर डीएम अवनीश कुमार सिंह ने दी है। इसके साथ ही बच्चों के लिए रंगोली, वाद-विवाद और पेंटिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। वहीं शाम को बबुआ घाट पर गंगा आरती का आयोजन हुआ।

मैराथन दौड़

5 दिसंबर को मैराथन दौड़ का आयोजिन होगा। जिसका रुट चार्ट तैयार कर लिया गया है। मैराथन दौड़ शहीद स्मारक हेरुदियारा से शुरू होकर बाहाचौकी (लखीसराय सीमा) तक 42.195 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। सुबह 6 बजे दौड़ शुरु होगी। दौड़ हेरुदियारा शहीद स्मारक से शुरु होकर बाहाचौकी, क्रैश बैरियर के पास खत्म होगा। 

दौड़ को सफल बनाने के लिए बनाए गए हैं 85 प्वाइंट

मैराथन में भाग लेने के लिए अब तक एक हजार से अधिक धावकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। कोई धावक अगर किसी कारण रजिस्ट्रेशन कराने में सक्षम नहीं हैं तो वो सीधे भी दौड़ में हिस्सा ले सकते हैं।  इस मैराथन में विशेष अतिथि के रुप में बॉवीपुड अभिनेत्री को बुलाया गया है। बॉलीवुड अभिनेत्री मंदिरा बेदी धावकों का उत्साहवर्धन करने के लिए मुंगेर आएंगी। दौड़ को सफल बनाने के लिए 85 प्वाइंट बनाए गए हैं, जहां पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी तैनात किए गए हैं।

यातायात व्यवस्था में बदलाव

वहीं मैराथन दौड़ को लेकर यातायात व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। मैराथन के दौरान एनएच-80 पर यातायात को डायवर्ट किया गया है। रूट चार्ट के मुताबिक कुल 13 किलोमीटर एनएच-80 सड़क को कवर किया जाएगा। फुल मैराथन दौड़ 42.195 किलोमीटर का होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि धावक को कुल चार राउंड में दौड़ लगाना है। 5 दिसंबर की सुबह लखीसराय से आने वाले वाले छोटे वाहन मुंगेर की तरफ जाएंगे। मेदिनी चौकी थाना क्षेत्र के मिल्की ढाला से दायां होकर अभयपुर, बसौनी, बंगलवा टोला या धरहरा होते हुए भलार चौक जमालपुर डीएवी स्कूल के पास दायां ईस्ट कालोनी रेलवे ओवर ब्रिज क्रास करते हुए जमालपुर पहुंचेगा। यहां से सफिया सराय में एनएच-80 पहुंचेगे।


पहली बार हो रहा आयोजन

वहीं भागलपुर-खगड़िया की तरफ से आने वाले छोटे वाहन जो लखीसराय जाएगा वह सफिया सराय से बायां मुड़कर जुबली वेल, जमालपुर रेलवे स्टेशन होते हुए भलार चौक बंगलवा टोला या धरहरा होते हुए बसौनी, अभयपुर से होकर मिल्की ढाला (मेदिनी चौकी) के पास एनएच पहुंचेंगे। बता दें कि मुंगेर में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर आयोजित किया जा रहा है। 

Editor's Picks