बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News : बड़हिया रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड, सर्वाधिक वाह्य रोगियों को सेवा प्रदान करने पर स्वास्थ्य मंत्री ने दी व्यक्तिगत बधाई

 Barhiya Referral Hospital

Bihar News : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की ओर से बड़हिया रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललन कुमार को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया है. अगस्त महीने में सर्वाधिक वाह्य रोगियों को सेवा प्रदान करने हेतु डॉ ललन कुमार को प्रशंसा पत्र दिया जा रहा है. 

स्वास्थ्य मंत्री की ओर से कहा गया कि अगस्त-2024 में बड़हिया रेफरल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललन कुमार द्वारा बिहार राज्य में अधिकतम वाह्य रोगियों को सेवा प्रदान किया है। उनके इस समर्पण एवं सेवाभाव के लिए मंगल पांडेय की ओर से आपको व्यक्तिगत रूप से बधाई दी गई है. 

उन्होंने कहा कि आपके इस उत्कृष्ट कार्य और मरीजों के प्रति सजगता से बाह्य रोगियों को सेवा मिला. आपकी विशेषज्ञता और समर्पण से अनेक मरीजों को राहत और चिकित्सा सहायता भी मिली है, जो आपके कौशल और कर्मठता प्रमाण है।  

लखीसराय से  कमलेश की रिपोर्ट

Editor's Picks