PURNIA - जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस के खुलासे के बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव की मुश्किलें बढ़ सकतीहै। जिस तरह पुलिस ने आज बताया कि सांसद को जेड प्लस सुरक्षा देने के लिए लारेंस बिश्नोई गैंग के नाम का इस्तेमाल किया गया है। जिसमें सांसद के करीबी नेता की भूमिका है। पुलिस के इस खुलासे को लेकर अब पप्पू यादव ने सवाल खड़े कर दिए हैं।
उन्होंने कहा है कि यदि पैसे देकर धमकी दिलाई गई है, तो पुलिस को इसका खुलासा करना चाहिए। पप्पू यादव ने यह भी कहा है कि पुलिस उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है।
पुलिस को बताया मानसिक रूप से दिवालिया
पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर मुख्यमंत्री को टेक करते हुए लिखा कि..माननीय @NitishKumar, आपकी पुलिस मानसिक रूप से दिवालिया हो गई है। वह वही व्यवहार कर रही है जो दिवंगत कांग्रेस विधायक हेमंत शाही जी को गोली लगने पर तत्कालीन सरकार और प्रशासन ने किया था। पुलिस किसी के सर पर मेरी सुरक्षा से खेल रही है।
बता दें कि बीते सोमवार को पुलिस ने आरा से एक युवक रामबाबू को गिरफ्तार किया था। युवक को लेकर आज पूर्णिया एसपी कार्तिकेय के शर्मा उसे पप्पू यादव के करीबी नेता ने दो लाख रुपए दिए थे, ताकि वह पप्पू यादव को धमकी दे सके। एसपी ने बताया कि यह सारी साजिश केंद्र सरकार पर यह दबाव बनाने