Patna Metro News: पटना मेट्रो के पहले फेज का परिचालन वॉकी-टॉकी के सहारे किया जाएगा। दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 होने में अब कुछ ही महीनों का समय बचा है। ऐसे में सीएम नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार कई प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में जुटी हुई है। इनमें से सबसे अहम है पटना में मेट्रो का परिचालन। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले पटना मेट्रो के परिचालन को शुरु करने के लिए सीएम नीतीश ने एड़ी चोटी का जोड़ लगा दिया है। माना जा रहा है कि अगस्त 2025 तक पटना में मेट्रो दौड़ने लगेगी। इसके लिए नीतीश सरकार 33 करोड़ की ट्रेन खरीदने जा रही है। पहले फेज का काम खत्म होने के बाद यह ट्रेन पटना में दौड़ेगी।
वॉकी-टॉकी के सहारे दौड़ेगी ट्रेन
ताजा मिली जानकारी के अनुसार पटना मेट्रो के पहले कॉरिडोर में मेट्रो का परिचालन वॉकी-टॉकी के सहारे किया जाएगा। मेट्रो वॉकी-टॉकी के सहारे औसत 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। शुरुआती दौर में मेट्रो की रफ्तार कम रहेगी। माना जा रहा है कि 15 अगस्त से पटना में मेट्रो दौड़ती दिखेगी। पहले फेज के मेट्रो का परिचालन मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल और आईएसबीटी के बीच होगा। इसके लिए राज्य सरकार, पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से जोर-शोर से तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।
नीतीश सरकार ने खोला खाजाना
जायका से फंज मिलने में देरी होने के कारण नीतीश सरकार ने पटना मेट्रो के लिए अपना खजाना खोला है। नीतीश कैबिनेट ने 115 करोड़ की राशि पटना मेट्रो के लिए जारी की है। जिसमें से 33 करोड़ की ट्रेन नीतीश सरकार अपने पैसों से खरीदेगी। मिली जानकारी अनुसार पुणे में ट्रेन का निर्माण किया जा रहा है। ट्रेन का निर्माण टीटागढ़ रेल सिस्टम्म लिमिटेज की ओर से किया जा रहा है। माना जा रहा है जून 2025 तक डिपो बनकर तैयार हो जाएगा।
डिपो से आवागमन करेगी ट्रेन
डिपो का निर्माण लगभग 30.5 हेक्टेयर जमीन पर किया जा रहा है। जिसके 19.2 हेक्टेयर जमीन पर वर्कशॉप और 11.3 हेक्टेयर पर व्यावसायिक केन्द्र का निर्माण होना है। प्राथमिक कॉरिडोर में चलने वाली ट्रेन डिपो से ही प्रतिदिन आवागमन के लिए प्रारंभ किया जाएगा। डिपो में पटरी बिछाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। बता दें कि पहले फेज में पटना में तीन डब्बे वाली ट्रेन दौड़ेगी। नीतीश सरकार के द्वारा जारी की गई राशि से ट्रेन के साथ साथ मेट्रो लाइन के लिए पटरी, लिफ्ट और एस्केलेटर भी खरीदी जाएगी।
कॉरिडोर-टू में सिग्नल के सहारे दौड़ेगी पटना मेट्रो
वहीं कॉरिडोर-टू में मेट्रो का आवागमन शुरू होने के बाद ही सिग्नल के सहारे मेट्रो का परिचालन होगा। प्राथमिक कॉरिडोर के पांच स्टेशनों पर वॉकी-टॉकी के सहारे मेट्रो का परिचालन होगा। इससे मेट्रो की रफ्तार औसत गति 80 किमी प्रति घंटे से कम रहेगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मलाही पकड़ी से आईएसबीटी तक आवागमन करने में लगभग 20 से 30 मिनट का समय लगेगा।
पहले चरण में बनाए जा रहे 26 स्टेशन
PMRC की मानें तो पटना मेट्रो के पहले चरण में 26 स्टेशन बनाए जा रहे हैं। पटना के मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक बिहार की सबसे पहली मेट्रो चलाई जाएगी। इसके बाद तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा से पटना एयरपोर्ट, पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन को जोड़ा जाएगा। इन इलाकों में रहने वाले लोगों को इसका फायदा होगा।