KISHANGANJ : बिहार का एक ऐसा जिला जहां चचरी पुल को भी विकास के श्रेणी में माना जाता है । क्योंकि तस्वीरें ऐसी है जैसे कि मानों की क्षेत्र में विकास ही विकास को रहा है । फूल माला और फीता काटकर पंचायत के जनप्रतिनिधियों के द्वारा चचरी पुल का उद्घाटन किया गया।
हालाँकि ऐसी खबरें किशनगंज में पहले भी सुर्खियों में रहा है। जब एक पूर्व विधायक के द्वारा चचरी पुल का उद्घाटन किया गया था। अब टेढ़ागाछ प्रखंड के मटयारी पंचायत से तस्वीरें सामने रहा है। जहां फूल माला और फीता काटकर चचरी पुल का पूर्व प्रमुख, मटयारी और डाकपोखर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि के द्वारा उद्घाटन किया गया।
यह चचरी पुल मटयारी से कुढ़ेली और बहादुरगंज होता हुआ किशनगंज मुख्याल तक जोड़ने का काम करेगा। जिससे टेढ़ागाछ प्रखंड के लोगों को जिला मुख्यालय आने जाने में सुविधा मिलेगी। हालांकि यह चचरी पुल का निर्माण सार्वजनिक चंदे से किया गया है। जो भी लोग पुल से आना जाना करेंगे उन्हें 10 रुपया तक देने पर सकता है जिस पैसा का उपयोग समय समय पर पुल के मरम्मती के लिए किया जाएगा।
किशनगंज से साजिद की रिपोर्ट