PATNA - 105 दिन तक बिहार के डीजीपी रहे आलोक राज ने आज नए पुलिस महानिदेशक विनय कुमार को जिम्मेदारी सौंप दी। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने राज्य सरकार का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि राज्य सरकार ने हमें राज्य का डीजीपी बनाया और मैं 105 दिनों तक राज्य का डीजीपी रहा और मैं जनता का डीजीपी रहा।
पुलिस भवन निर्माण विभाग के सीएमडी बनाए गए आलोक राज ने कहा कि उनके कार्यकाल में बिहार में तीन मुख्य अपराधी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए। कई बड़े अपराध कर्मी गिरफ्तार में भारी मात्रा में हथियार गोली बरामद किये गए।. मैं इस उपलब्धि के लिए एसटीएफ के अधिकारी को बधाई देता हूं। वहीं इस अवधि में छपरा में bns कानून के तहत पूरे भारत में पहले यह नए कानून के तहत सजा दिलाई गई.
उन्होंने कहा कि पुलिस कल्याण के लिए हमने कई काम किया। विधि व्यवस्था की समस्या नहीं हुई और सभी बड़े त्यौहार बहुत शांतिपूर्वक निकल गए . मैं सभी आईजी डीआईजी एसएसपी एसपी को अपने ओर से धन्यवाद देता हूं बधाई देता हूं शुभकामना देता हूं। मैं पुलिस मुख्यालय के सभी सहयोगी पदाधिकारी को धन्यवाद देता हूं. आभार व्यक्त करता हूं। मैं आशा करता हूं कि आप इसी तरीके से उत्कृष्ट कार्य करते रहेंगे
सरकार ने जो निर्णय लिया, स्वीकार है
आलोक राज ने कहा कि मैं मुख्य सचिव के साथ-साथ होम डिपार्टमेंट के सभी अधिकारियों का धन्यवाद देता हूं. सरकार का जो निर्णय है मैं उसे स्वीकार करता हूं. मुझे कम समय मिला इसका मुझे कोई मलाल नहीं है.
REPORT - ANIL KUMAR