PATNA - बिहार में छात्रों के अपार कार्ड बनाने को लेकर शिक्षा विभाग सख्त एक्शन के मूड में नजर आ रही है। बिहार के सभी स्कूलों को यह निर्देशित किया गया था कि इसी वर्ष दिसंबर के आखिर तक अपने स्कूल के सभी छात्रो का अपार कार्ड बनाना सुनिश्चित करे । लेकिन बिहार में अभी भी कई ऐसे स्कूल है जहां अपार कार्ड बनाने की गति बहुत धीमी है। अब इसको लेकर शिक्षा विभाग के तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई है।
विभाग ने बिहार के 200 से ज्यादा स्कूल के प्रधानाध्यापकों के दिसंबर के वेतन में 10 प्रतिशत की कटौती करने का निर्णय लिया गया है। इन स्कूलों में से सबसे ज्यादा स्कूल बिहार के शेखपुरा जिले का है। इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार शर्मा ने बताया जिला के इन प्रधानाध्यापकों के वेतन में कटौती की कार्रवाई राज्य मुख्यालय के निर्देश पर जिला से की गई है।
कार्रवाई के तहत इन प्रधानाध्यापकों का दिसंबर महीने का वेतन 10 प्रतिशत राशि काटकर दिया जाएगा। वहीं शेखपुरा जिले के 39 निजी विद्यालयों ने अभी तक अपार कार्ड बनाने का काम भी शुरू नहीं किया है। जिसके लेकर जिला प्रशासन उन पर भी कार्रवाई करने की तैयारी में है। वहीं विभाग के द्वारा इस कार्रवाई के बाद स्कूलों के शिक्षकों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इसे प्रताड़ित करने वाला कदम बताया है।
रितिक की रिपोर्ट