बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Teachers News: सभी सरकारी विद्यालयों के टाइम टेबल में बदलाव,शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश,खुलने से लेकर बंद होने तक पूरा समय सारणी देखिए...

बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है. शिक्षा विभाग ने गुरुवार को बताया कि अब प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों के खुलने की समय सरणी बदल गई है.

Bihar Teachers News
Bihar Teachers News- फोटो : Social Media

Bihar Teachers News : बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य के सरकारी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है. शिक्षा विभाग ने गुरुवार को बताया कि अब प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूल सुबह 9.30 बजे से शुरू होंगी.   विभागीय आदेश के तहत  दिनांक- 1 दिसम्बर 2024 से राज्य के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक/उच्च माध्यमिक, संस्कृत विद्यालय, मदरसा विद्यालय सहित मॉडल टाइम टेबल निम्न रूप से निर्धारित किया गया है. प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालयों की नई समय-सारणी के तहत 9.30 Α.Μ विद्यालय शुरू होगा.

नई समय सारणी के तहत 9.30 Α.Μ-10.00 Α.Μ  प्रार्थना आदि,   10.00 Α.Μ-10.40 Α.Μ पहली घंटी, 10.40 Α.Μ-11.20 Α.Μ दूसरी घंटी,  11.20 Α.Μ-12.00 P.M तीसरी घंटी , 12.00 P.M-12.40 P.M  (MDM एवं मध्यांतर), 12.40 Ρ.Μ-1.20 P.M चौथी घंटी, 1.20 P.M-2.00 P.M पांचवी घंटी,  2.00 P.M-2.40 P.M  छठवी घंटी 10 2.40 P.M-3.20 P.M सातवी घंटी, 3.20 P.M-4.00 P.M आठवी घंटी और छुट्टी  4.00 P.M पर होगी. 


शिक्षा विभाग के निदेशक योगेंद्र सिंह द्वारा जारी नई समय सारणी में  (9.30 Α.Μ-10.00 A.M) बच्चों का गेट अप, पोशाक, बाल और नाखून की जांच शिक्षकों के द्वारा की जाएगी। इसके बाद प्रार्थना यथा निर्धारित, बिहार गीत आदि करायेंगे। तत्पश्चात सामान्य ज्ञान, समाचार वाचन एवं अन्य परिचर्चा कराई जाएगी। असेम्बली में सभी शिक्षक/शिक्षिका/शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित रहेंगे तथा प्रत्येक दिन राष्ट्रगान (जन-गण-मन) से समापन करायेंगे। इस कार्यक्रम में लाउड स्पीकर का प्रयोग अनिवार्य रहेगा। 


अनिवार्य रूप से प्रत्येक कक्षा के बच्चों के लिए खेलकूद/संगीत/नृत्य/पेंटिंग का एक घंटी निर्धारित करना सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक गतिविधि के लिए अलग-अलग वर्ग के लिए अलग-अलग समयांतराल निर्धारित करेंगे। एक ही साथ सभी वर्गों के लिए एक विधा/गतिविधि जैसे-खेल-कूद आदि निर्धारित नहीं करेंगे। यदि विद्यालय में किसी कक्षा की बोर्ड / सेंटअप परीक्षा ली जा रही हो तो अन्य कक्षाओं को स्थगित नहीं किया जायेगा। अन्य कक्षाओं में अध्यापन का कार्य चलते रहना चाहिए।

Editor's Picks