Bihar Teachers Transfer News: शिक्षा विभाग नें शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर गुरुवार को फिर से बड़ा आदेश जारी किया. प्राथमिक शिक्षा विभाग के निदेशक पंकज कुमार ने पत्र जारी कर कहा है कि जो शिक्षक अपनी समस्या के कारण ट्रांसफर कराना चाहते हैं वे नए सिरे से ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर आवेदन करें. नये सिरे से 01 दिसबंर से 15 दिसबंर तक ऑनलाईन अप्लाई कर सकते हैं. आदेश में यह भी कहा गया है कि जिन 1 लाख 20 हजार से अधिक शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए आवेदन दे रखा था वे चाहें तो नए प्रावधान के तहत उनका आवेदन लिया जाएगा. यानी पुराना आवेदन अब रद्द माना जायेगा.
बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अपने स्थानांतरण को लेकर शिक्षक परेशान हैं. इसलिए हमने निर्णय लिया है कि नियोजित शिक्षक जिस जगह पर काम कर रहे हैं वहीं काम करते रहेंगे. सीएम नीतीश ने 1 लाख 14 हजार 138 शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह ऐलान किया. उन्होंने नियोजित शिक्षकों को बड़ी सौगात देते हुए कहा कि नियोजित शिक्षक जिस जगह पर काम कर रहे हैं वहीं काम करते रहेंगे.
एक दिन पहले ही पटना हाई कोर्ट ने शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पर बड़ा आदेश सुनाया था. कोर्ट शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग को स्थगित करने का आदेश सुनाया था. पटना हाईकोर्ट ने राज्य में शिक्षकों के स्थानांतरण व पदस्थापना पर तत्काल रोक लगाते हुए राज्य सरकार को तीन सप्ताह में स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया था. कोर्ट की इस सख्त टिप्पणी के बाद अब सीएम नीतीश ने कहा कि नियोजित शिक्षक जिस जगह पर काम कर रहे हैं वहीं काम करते रहेंगे.