बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR WEATHER:चक्रवात दाना के असर से बदला बिहार के मौसम का मिजाज,तापमान में जबरदस्त गिरावट, बढ़ने लगी ठंड, नहीं थमेगा बारिश का दौर,जानिए IMD की रिपोर्ट

BIHAR WEATHERBIHAR WEATHER बिहार में चक्रवाती तूफान “दाना” के असर से बिहार का मौसम बदल गया। तेज हवा के साथ आसमान में काले काले बादल घुमड़ने लगे. पटना,जमुई, भागलपुर, बांका, मुंगेर, खगड़िया में झमाझम बारिश का दौर जारी है.

तापमान में जबरदस्त गिरावट
तापमान में जबरदस्त गिरावट- फोटो : social Media

बिहार में मौसम शुष्क होने के साथ ही ठंड का अहसास होने लगा है. तापमान में लगातार गिरावट के चलते आगामी दिनों में कुछ जिलों में र्दी बढ़ सकती है.बिहार में चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिल रहा है. राजधानी पटना में शनिवार की रात से हीं रिमझिम बारिश का दौर शुरु हो गया.मौसम विभाग के अनुसार तीन से चार दिन तक आसमान में  बादल छाये रहेंगे.इस दौरान कई जिलों में बारिश हो सकती है. 

IMD के अनुसार आज भी राज्य के अधिकांश भागों में बादल छाए रहेंगे.वही बंगाल से सटे इलाकों में बारिश होने का अनुमान है. इस दौरान हवा की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना है.

 कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि ने मौसम को बदल दिया है। चक्रवाती तूफान दाना के कारण दिन और रात के तापमान में अचानक छह से सात डिग्री तक पारा लुढ़क गया।मौसम विभाग के अनुसार तापमान में गिरावट होने की संभावना है, साथ ही सर्द हवाएं चल सकती हैं, मौसम विभाग का कहना हैकि  इससे बिहार में जल्द ही सर्दी की उम्मीद है। 

मौसम विभाग के अनुसार पूरे बिहार के आसमान में बादल छाए रहेंगे. सूबे के सभी जिलों में बारिश होने की संभावना  है.भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिलों के कुछ जगहों पर  मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है. तो वहीं दक्षिण बिहार के सभी जिलों में आज यानी शनिवार को भी दिनभर बादल छाए रहेंगे.  ठंडी हवा की वजह से लोगों को ठंड का अहसास होगा. कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है.

Editor's Picks