बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Weather: शीतलहर से लुढ़का पारा, कोहरे कड़ाके की ठंड से थम गई रफ्तार, झमाझम बारिश से बढ़ेगी परेशानी, अलाव की व्यवस्था भी नहीं

कोहरे का घना दायरा शहर को अपनी चपेट में ले रहा है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।जिला प्रशासन द्वारा अभी तक ठोस कदम नहीं उठाए जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

bihar weather
झमाझम बारिश से बढ़ेगी परेशानी- फोटो : Reporter

Bihar Weather: मुंगेर में पिछले कुछ दिनों से ठंड ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। कोहरे का घना दायरा शहर को अपनी चपेट में ले रहा है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।जिला प्रशासन द्वारा अभी तक ठोस कदम नहीं उठाए जाने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मुंगेर शहर इन दिनों कोहरे की चादर में लिपटा हुआ है। पिछले पांच दिनों से पछुआ हवा के चलने के कारण तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। घना कोहरा दृश्यता को 50 मीटर तक कम कर रहा है, जिससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है। दिन में भी वाहन चालकों को हेडलाइट्स जलाकर गाड़ी चलाने को मजबूर होना पड़ रहा है।

घने कुहासे ने मुंगेर के पूरे क्षेत्र को अपने प्रभाव में ले लिया था। इस स्थिति में दृश्यता अत्यंत कम रही, जिसके कारण लोगों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। कुहासे और ठंड के कारण सामान्य जनजीवन पर असर पड़ा। सुबह कार्यालय और विद्यालय जाने वाले व्यक्तियों को विशेष कठिनाई का सामना करना पड़ा। वाहन चालकों ने भी कुहासे के चलते सड़क पर सतर्क रहने की आवश्यकता बताई। मुंगेर में सर्दी का यह दौर फिलहाल जारी रहने की संभावना है, इसलिए स्थानीय निवासियों को सावधान और सुरक्षित रहने की आवश्यकता है।

 मंगलवार को सुबह 10 बजे के बाद सूर्य की किरणें दिखाई दीं, लेकिन आसमान में फैले हल्के बादलों और हवा में मौजूद कुहासे के कारण धूप में गर्मी का अनुभव नहीं हुआ। पूरे दिन हल्की पछिया हवा चलती रही, जिससे शाम होते-होते ठंड में वृद्धि हो गई। इस स्थिति में लोगों ने समय पर घर लौटना उचित समझा और धीरे-धीरे मुंगेर बाजार सुनसान होने लगा। मौसम विभाग के अनुसार एक दो दिम में बारिश की भी संभावना है

रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान

Editor's Picks