Chhath Puja 2024: कटिहार में छठ का त्योहार सौहार्द की मिसाल पेश कर रहा है। वर्षों से, कासिम और नूरजहां जैसे कई दंपति छठ पूजा के लिए मिट्टी के चूल्हे बनाकर रोजगार और समाज सेवा दोनों करते आ रहे हैं। कटिहार के बैगना मोहल्ले के रहने वाले ये दंपति आम दिनों में मजदूरी और रिक्शा चलाकर अपना परिवार चलाते हैं।
छठ पूजा के दौरान, दूर-दूर से लोग उनके बनाए मिट्टी के चूल्हे खरीदने आते हैं। इस काम से न सिर्फ उन्हें आर्थिक लाभ होता है बल्कि उन्हें इस बात का भी गर्व होता है कि वे एक धार्मिक पर्व में अपना योगदान दे रहे हैं। कासिम और नूरजहां का मानना है कि धर्म कभी भी किसी को अलग नहीं करता। लोग उनके बनाए चूल्हे खुशी-खुशी खरीदते हैं और इस तरह सभी मिलकर एक-दूसरे के त्योहारों को मनाते हैं।
यह एक बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे विभिन्न धर्मों के लोग एक साथ मिलकर रह सकते हैं और एक-दूसरे का सम्मान कर सकते हैं।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह