MUZAFFARPUR - चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था के महान पर्व का उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समापन हो गया इस दौरान मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन और मुजफ्फरपुर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड में रही ताकि किसी तरह की कोई अनहोनी नहीं हो।
बता दें कि लोक आस्था के महान पर्व की शुरुआत नहाए खाए के साथ शुरू होती है और चार दिनों तक यह पर्व चलता है। जिसके बाद उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद पर्व का समापन होता है। ऐसे में सफल और सुरक्षित रूप से सम्पन्न कराने को लेकर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन और मुजफ्फरपुर पुलिस द्वारा काफी सराहनीय कदम उठाया गया था। इस पर्व को लेकर लगातार जिले के वरीय अधिकारियों के द्वारा शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक के छठ घाटों का निरीक्षण किया जा रहा था।
मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, मुज़फ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार, ग्रामीण एसपी विद्या सागर, मुजफ्फरपुर सिटी एसपी विक्रम सिहार, एसडीओ पूर्वी अमित कुमार, एसडीपीओ टाऊन टू विनिता सिंह, एसडीपीओ पूर्वी 2 मनोज कुमार सिंह, एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन सहित तमाम पदाधिकारियों द्वारा तमाम छठ घाटों का निरीक्षण किया जा रहा था। ताकि चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था के महान पर्व छठ को सफल एवं सुरक्षित लोगों के द्वारा मनाया जाए और आज सफल प्रयास के साथ चार दिन तक चलने वाले लोक आस्था के महान पर्व छठ का उगते हुए सूर्य को अर्ध देने के बाद पर्व का समापन हो गया।
रिपोर्टर/ मणि भूषण शर्मा