Chhath Puja : लोक आस्था के महापर्व छठ पर बिहार की छटा भी खास हो जाती है. वहीं छठ पर व्रतियों की सेवा और सहयोग को लेकर भी कई प्रकार के सेवाकार्य होते हैं. पटना के मोकामा में सोमवार को नगर परिषद की उप सभापति नीतू देवी ने छठ पर सेवाकार्य के तहत व्रतियों को जरूरी सामग्री वितरित की. करीब 1000 महिलाओं के बीच सूप, साड़ी, नारियल, कद्दू आदि व्रत से जुडी सामग्री वितरित की गई. सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैया सिंह भी मौजूद रहे.
उन्होंने कहा कि छठ समाज में आपसी सामंजस्य का महापर्व है. ऐसे में इसे सबके सहयोग से सफल बनाना चाहिए. सभी के घरों में महापर्व एक महोत्सव के रूप में हो इसी उद्देश्य से करीब 1000 महिलाओं के बीच छठ पूजन सामग्री वितरित की गई है. नीतू ने कहा कि छठ का मूल ही समाज में आपसी सहयोग होता है. आपस में मिलजुलकर चाहे सफाई कार्य हो या पर्व से जुड़े विधान पूर्ण करना हमेशा से किया जाता रहा है. इसी में समाज के जरुरतमंदों को छठ सामग्री दिया गया है और छठ की मूल भावना को जीवंत किया गया है.
छठ की शुरुआत 5 नवंबर को नहाय खाय से होगी. उसके अगले दिन 6 नवंबर को खरना का विधान होगा जबकि डूबता सूर्य को संध्या अर्घ्य 7 नवंबर को दिया जायेगा. वहीं प्रातः अर्घ्य के साथ 8 नवंबर को छठ का समापन होगा. नीतू देवी ने बताया कि छठ को लेकर साफ़ सफाई, गंगा नदी किनारे घाटों का निर्माण, रौशनी, सुरक्षा, बैरीकेडिंग आदि की व्यवस्था के लिए नगर परिषद की ओर से सार्थक पहल की जा रही है. साथ ही कई पूजा पंडालों और सामाजिक संगठन भी इसमें महत्ती भूमिका निभा रहे हैं.
विकास की रिपोर्ट