N4N DESK - बिहार के मोतिहारी में गुरुवार को ट्रेन में यात्री का शव बरामद किया गया है। लावारिस शव मिलने के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया। बाद में रेलकर्मियों ने ट्रेन से शव को उतारा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। माना जा रहा है व्यक्ति की मौत अत्यधिक ठंड लगने के कारण हुई है। फिलहाल, मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है।
ट्रेन में मिलने की यह घटना हावड़ा रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस से जुड़ा है। लोगों ने बताया कि काफी देर तक शव ट्रेन में मौजूद रहा। कुछ स्टेशन के बाद जाकर ट्रेन से शव बाहर किया गया। शव की पहचान नहीं हो सकी है। ट्रेन जबमोतिहारीपहुंची तो शव होने की सूचना यात्रियों ने रेल पुलिस को दी जिसके बाद जीआरपी नेट्रेनको मोतिहारी में शव को उतारा।
जहां तलाशी के दौरान उसके पास से कोई आइडी प्राप्त नहीं हुआ। जीआरपी के अनुसार शव की पहचान की कोशिश की जा रही है। जीआरपी की माने अधिक ठंड लगने के कारण उक्त व्यक्ति की मौत हो गयी होगी शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।
मोतिहारी में सात डिग्री तापमान
बता दें कि मोतिहारी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहा। गुरुवार को भी ठंड का मिजाज कुछ ऐसा ही रहा है।