बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: मुंगेर में प्रतियोगी छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च, 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग

छात्रों पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किये जाने के विरोध में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों ने सोमवार की शाम कैंडल मार्च निकाल कर विरोध जताया.

candle march
प्रतियोगी छात्रों का कैंडल मार्च- फोटो : Reporter

Bihar News: मुंगेर में 70वीं बीपीएससी की पुनः परीक्षा की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों पर 29 दिसंबर को गांधी मैदान के निकट लाठीचार्ज और वाटर कैनन के माध्यम से बर्बरतापूर्ण तरीके से हमला किया गया। इस घटना के विरोध में मुंगेर के श्रीकृष्ण सेवा सदन पुस्तकालय में बीपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों ने एक कैंडल मार्च निकाला, जिसका समापन महात्मा गांधी चौक पर हुआ। 

बता दें कि 13 दिसंबर को बीपीएससी की परीक्षा कुल 912 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिसमें केवल एक केंद्र पर परीक्षा रद्द की गई। छात्रों की मांग है कि आयोग पुनः सभी केंद्रों पर परीक्षा आयोजित करे और सभी को न्याय प्रदान करे। 

छात्रों ने कहा कि जिस प्रकार से लाठी चार्ज किया गया, उससे यह स्पष्ट होता है कि हमें आतंकवादी समझा जा रहा है, जो कि बिल्कुल अनुचित है।

रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान

Editor's Picks