PATNA - कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र स्थित पिंडा गांव में हुई जमीनी विवाद में आदिवासी युवक की हत्या प्रकरण अब धीरे धीरे तूल पकड़ने लगा है। आज माले विधायक महबूब आलम की अगुवाई में भारी संख्या में माले समर्थित लोग व पीड़ित के परिजन समाहरणालय पहुंचकर इस पूरे प्रकरण की सीआईडी से जांच कराने की मांग की है।
इस मामले पर माले विधायक महबूब आलम ने कहा कि इस पूरे प्रकरण की सरकार सीआईडी जांच करावें तथा मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपया मुआवजा और घायल के परिजनों को 10-10 लाख रुपया मुआवजा देने की घोषणा करें। साथ ही उन्होंने कहा कि कटिहार जिला प्रशासन की उदासीनता की वजह से ही कटिहार का पिंडा कांड हुआ है। वही राजद नेता आशु पांडे ने कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता है तब तक यह चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा।
29 नवंबर की घटना
बता दें कि कि कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के कुरेठा पंचायत पिंडा गांव में जमीन पर कब्जा करने के विवाद में जमकर गोलीबारी हुई थी। तीर धनुष और लाल झंडा के साथ यहां आदिवासी समुदाय के लोग जमीन जोतने पहुंचे थे. दो पक्षों में विवाद छिड़ा तो ताबड़तोड़ फायरिंग भी शुरू हो गयी. इस गोलीबारी में बेधनाथ नामक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि 30 वर्षीय जमुना उरांव भी पेट और बाएं हाथ में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में पुलिस द्वारा उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया
REPORT - SHAYAM