बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR POLITICS – NCP के प्रदेश कार्यालय को जिला प्रशासन ने कराया खाली, पार्टी का आरोप- बिना नोटिस दिए की कार्रवाई

BIHAR POLITICS - जिला प्रशासन और पुलिस ने गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(शरद पवार गुट) के प्रदेश कार्यायल को खाली करा दिया। इस दौरान पार्टी का सारा सामान परिसर में रखवा दिया गया। वही पार्टी ने इस कार्रवाई को लेकर सरकार पर सवाल उठाया है।

BIHAR POLITICS – NCP के प्रदेश कार्यालय को जिला प्रशासन ने कराया खाली, पार्टी का आरोप- बिना नोटिस दिए की कार्रवाई
एनसीपी कार्यालय को प्रशासन ने कराया खाली।- फोटो : नरोत्तम कुमार

PATNA - जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम शरद पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद पवार) के प्रदेश कार्यालय को खाली कराने के लिए पहुंच गई है। इस दौरान कार्यालय के सारे सामान को बाहर निकाल दिया गया। वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने इस पूरी कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए बिना नोटिस के कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मो. राहत कादरी ने बताया कि मुझे सरकार के कुछ लोगों से जानकारी मिली थी कि कार्यालय को खाली कराया जा सकता है। बीते बुधवार को पता चला कि आज यह कार्रवाई होगी। जिसके बाद मैंने पटना डीएम से बात की। उन्होंने भरोसा दिया था कि इसका कोई हल निकाला जाएगा। लेकिन जब टीम कार्रवाई के लिए पहुंची को डीएम ने मेरा कॉल नहीं उठाया।

प्रदेश अध्यक्ष का आरोप था कि इस कार्रवाई को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से कोई नोटिस जारी नहीं किया गया और जबरदस्ती यह लोग खाली करा रहे हैं। जो बताता है कि सरकार की मंशा क्या है। पूरे प्रदेश में सिर्फ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद पवार) में मुस्लिम प्रदेश अध्यक्ष है। जिसे जानबुझकर परेशान किया जा रहा है।

REPORT - NARROTTAM KUMAR

Editor's Picks