बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Durga Puja pandals in Katihar:कटिहार है मिनी कोलकाता! मीनाक्षी मंदिर के तर्ज पर भव्य पंडाल का हो रहा निर्माण

कटिहार है मिनी कोलकाता!

Durga Puja pandals in Katihar: दुर्गा पूजा के मामले में कटिहार को मिनी कोलकाता कहा जाता है, भक्ति और भव्यता के समागम से पूरे जिले का माहौल भक्तिमय है, एक से बढ़कर एक पंडाल शहर के खूबसूरती में चार चांद तो लगा ही रहा है, साथ ही पूरा माहौल भक्तिमय है, ऐसे में कटिहार के सबसे बड़े पूजा पंडालों के आयोजन में से एक एलडब्लूसी पूजा समिति के द्वारा इस बार कर्नाटक के मीनाक्षी मंदिर के तर्ज पर भव्य पंडाल निर्माण करवाया जा रहा है, पिछले दो महीने से तैयार किया जा रहा है. 

कटिहार में हर साल लगभग 50 से अधिक पंडालों में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है, जिसमें से कई पंडालों का खर्च 10 से 15 लाख रुपये तक होता है. कटिहार में दुर्गा पूजा न केवल एक धार्मिक उत्सव है, बल्कि यह सांस्कृतिक धरोहर और सामाजिक एकता का प्रतीक भी है.कटिहार में इस वर्ष दुर्गा पूजा के पंडालों की सजावट और थीम पर विशेष ध्यान दिया गया है. 

दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए कटिहार जिला प्रशासन ने व्यापक योजना बनाई है. इसमें ट्रैफिक प्लानिंग, रोड लाइटिंग और अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई न हो. जिला प्रशासन ने सभी लोगों से शांति और सौहार्द्र के साथ त्योहार मनाने की अपील की है.

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह

Editor's Picks