मुंगेर जिले के जमालपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी जब जमालपुर-मुंगेर मुख्य पथ पर एक चलती हुई गाड़ी के इंजन में आग लग गई। यह घटना बीएमपी 9 के सामने घटी।
जानकारी के अनुसार, बिहार पुलिस में कार्यरत अधिकारी जय प्रकाश सिंह अपनी फोर्ड गाड़ी से शेखपुरा से मुंगेर के जमालपुर आ रहे थे। लगातार जाम में फंसे रहने के कारण गाड़ी का इंजन काफी गर्म हो गया और जमालपुर के बीएमपी के पास से धुआं निकलने लगा। ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी रोककर बोनट खोला तो उसमें से आग की लपटें निकलने लगीं।
इस घटना को देखकर आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए। उन्होंने शोर मचाकर अन्य लोगों को भी सूचित किया। घरों से पानी के बर्तन लेकर आए और गाड़ी के इंजन पर पानी डालना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों की तत्परता के कारण आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक गाड़ी के इंजन को काफी नुकसान हो चुका था।
रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान