कोहरे के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए रेलवे ने एक दिसंबर से 28 फरवरी तक गया जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का फैसला लिया है। इस निर्णय के तहत चार जोड़ी ट्रेनें इस अवधि में नहीं चलेंगी, जिससे यात्रियों को संभावित कठिनाइयों से बचाने के लिए रेलवे द्वारा अग्रिम सूचना दी जा रही है। रेलवे के उच्चाधिकारियों ने इस मुद्दे पर एक विशेष बैठक कर सुरक्षित रेल परिचालन को प्राथमिकता देते हुए इस निर्णय को अंतिम रूप दिया।
पूर्व मध्य रेलवे (पूमरे) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने बताया कि दिसंबर से फरवरी तक घने कोहरे के कारण ट्रेन संचालन में सुरक्षा चिंताओं के चलते कई ट्रेनों का परिचालन बंद किया गया है। कुछ अन्य ट्रेनों के परिचालन में भी कटौती की गई है ताकि कुहासे में सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित की जा सके।
सीपीआरओ ने यह भी जानकारी दी कि गाड़ी संख्या 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रद्द रहेगी, जबकि गाड़ी संख्या 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रद्द की जाएगी।
रद्द की जाने वाली ट्रेनों की सूची:
- गाड़ी संख्या 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस: दो दिसंबर से 24 फरवरी तक रद्द।
- गाड़ी संख्या 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस: तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक रद्द।
- गाड़ी संख्या 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस: दो दिसंबर से नौ जनवरी तक रद्द।
- गाड़ी संख्या 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस: तीन दिसंबर से 10 जनवरी तक रद्द।
- गाड़ी संख्या 22857 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस: दो दिसंबर से छह जनवरी तक रद्द।
- गाड़ी संख्या 22858 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस: तीन दिसंबर से सात जनवरी तक रद्द।
- गाड़ी संख्या 18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस: दो दिसंबर से 26 फरवरी तक रद्द।
- गाड़ी संख्या 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस: चार दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द।
यह निर्णय सर्दियों के दौरान रेल यात्रा को सुरक्षित बनाए रखने के लिए लिया गया है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा योजनाओं को ध्यानपूर्वक बनाएं और अपनी ट्रेनों की स्थिति की जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित स्टेशन से प्राप्त करें