GAYA : बिहार में प्रतिभाशाली लोगों की कोई कमी नहीं है। हर साल सैकड़ों की संख्या में बिहार के विद्यार्थी मेडिकल इंजीनियरिंग की परीक्षा में बाजी मारते हैं। वहीँ संघ लोक सेवा आयोग के साथ अन्य राज्यों की सेवाओं में भी बिहार के विद्यार्थियों की काफी तादाद होती है। इसी कड़ी में टिकारी प्रखंड अंतर्गत गुलजाना ग्राम निवासी शैलेंद्र कुमार के पुत्र रजनीश कुमार उर्फ लाल बाबू ने सीआईएसफ में सहायक कमांडेंट बनकर गांव एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
हैदराबाद में आयोजित सीआईएसएफ के 37 में बैच के पासिंग आउट परेड में रजनीश को सीआईएसएफ के महानिदेशक राजविंदर सिंह भट्टी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रजनीश की मां, भाभी एवं मामा संतोष कुमार मौजूद थे। गौरतलब है कि रजनीश का ननिहाल औरंगाबाद के सीवां गांव में है जहां उनका बचपन गुजरा है।
उनकी इस उपलब्धि पर उनके ननिहाल में भी हर्ष का माहौल है। उनके नाना बृजनंदन सिंह, मामा दीपक कुमार, सुधीर कुमार एवं अन्य ग्रामवासियों ने इस अवसर पर उन्हें बधाई दी है। लोगों ने कहा की रजनीश बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में मेधावी छात्र था। जिससे लोगों को लगता था की वह बड़ा मुकाम हासिल करेगा।