बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Munger News: वकील पर अभद्र भाषा के प्रयोग का आरोप, विरोध में मुंगेर विधिज्ञ संघ के महासचिव का धरना

मुंगेर मे विधिज्ञ संघ के कुछ अधिवक्ताओं द्वारा संघ कि महा सचिव के विरूद्ध आप शब्द का प्रयोग किए जाने के विरोध मे विधिज्ञ संघ कार्यालय परिसर मे अपने सहयोगियों के साथ धरना पर बैठी ।

Munger Lawyers Association
मुंगेर विधिज्ञ संघ के महासचिव का धरना- फोटो : Reporter

Munger News: मुंगेर में विधिज्ञ संघ की महा सचिव रानी कुमारी ने संघ के कुछ अधिवक्ताओं द्वारा उनके खिलाफ अपमानजनक शब्दों के प्रयोग के विरोध में अपने सहयोगियों के साथ धरना दिया। इस धरने के दौरान, रानी कुमारी और अन्य अधिवक्ताओं ने महिलाओं के अपमान का आरोप लगाया, साथ ही संघ के अध्यक्ष पर मनमानी करने का भी आरोप लगाया। हालांकि, संघ के अध्यक्ष और अन्य अधिवक्ताओं ने महा सचिव के सभी आरोपों को खारिज कर दिया। इस घटना के दौरान, रानी कुमारी विधिज्ञ संघ कार्यालय परिसर में न्याय की देवी के समक्ष धरना देकर न्याय की मांग करती हुई दिखाई दीं, और उनके साथ कुछ सहयोगी भी उपस्थित थीं।

कुछ महिलाओं ने हाथों में छोटे-छोटे पंपलेट ले रखे थे, जिन पर लिखा था- "महिलाओं का अपमान सहन नहीं करेंगे", "महिला उत्पीड़न सहन नहीं करेंगे", "महिलाओं पर अन्याय सहन नहीं करेंगे" आदि। जब इस बारे में जानकारी ली गई, तो पता चला कि संघ के कुछ अधिवक्ताओं ने उनके खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है, जिसके विरोध में वे धरने पर बैठी हैं और उन अधिवक्ताओं से माफी की मांग कर रही हैं। इसके साथ ही, उन्होंने संघ के अध्यक्ष शशिशेखर सिंह पर मनमानी करने का आरोप भी लगाया। हालांकि, संघ के अध्यक्ष शशिशेखर सिंह और अधिवक्ता अनिल भूषण ने महा सचिव रानी कुमारी के सभी आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया।

रिपोर्ट- मो. इम्तियाज खान

Editor's Picks