Bihar news पर्व त्यौहार के मौसम में परदेश से घर लौटना और फिर पर त्यौहार खत्म होते ही रोजगार के लिए रेलवे के माध्यम से वर्किंग डेस्टिनेशन तक पहुंचाना अक्सर बड़ा चुनौती होता है लेकिन इस बार भारतीय रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेन और अन्य सुबिधा के सहारे इस दिशा में बेहतर काम किया है,जिस कारण से घर लौटने वाले यात्रियों को बहुत हद तक सहूलियत मिल पाया है
अब एक बार फिर त्यौहार खत्म होते ही लोगों को अपने-अपने जगह तक लौटने की जल्दबाजी है, जिसको लेकर कटिहार रेल मंडल भी पूरी तरह तैयार है, एक अनुमानित आकडे के अनुसार इस महीने के अंतिम तारीख तक प्रति दिन बीस हज़ार यात्री कटिहार रेल मंडल होकर सफर करेंगे, इसको लेकर 20 स्पेशल ट्रेनें कटिहार से ओर 15 स्पेशल ट्रेन कटिहार से हो कर गुजरेगी
साथ-साथ ग्राउंड लेवल पर भी पहली बार यात्रियों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए स्टेशन लेवल पर भी कुछ जमीनी तैयारी दिख रही है, कटिहार रेल मंडल के छह स्टेशनों पर यात्रियों की अनुमानित भीड़ को लेकर तैयारी
Report -shyam kumar singh