Bihar Land Survey: पटना सहित बिहार के बड़े शहरों के खास महल जमीन को कब्जे में लेगी सरकार, ऐसे जमीन पर बसे लोग हो जाये सावधान...

Bihar Land Survey : बिहार में खास महल की जमीन पर अब नीतीश सरकार की नजर है. भूमि राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा की इसके लिए हम कानून बनाने जा रहे हैं...पढ़िए आगे

Bihar Land Survey:  पटना सहित बिहार के बड़े शहरों के खास महल
खासमहल की जमीन पर सरकार की नजर - फोटो : VANDANA

PATNA : बिहार में जमीन को लेकर नीतीश सरकार कई कदम उठा रही है। इसी कड़ी में बिहार में जमीन सर्वे का काम चल रहा है। वहीँ बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में नए कानून बनाकर बेतिया राज की 15 हज़ार एकड़ जमीन को सरकार में निहित किया गया है। इसके बाद अब बिहार सरकार की नजर खासमहल की जमीन पर है। बिहार सरकार के भूमि राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल ने NEWS4NATION की संवाददाता वंदना शर्मा से बातचीत के दौरान कहा की खासमहल की जमीन पर भी हमारी नजर है।

उन्होंने कहा की खासमहल की हज़ारों एकड़ जमीन बिहार में है। जिसपर एक से बढ़कर एक करोड़पति और अरबपति कब्जा किए हुए हैं। मैं उनकी सूची तैयार करवा रहा हूं। उस पर भी एक नया कानून लाने जा रहा हूं। या तो सरकार की संपत्ति का पैसा दो या सरकार का संपत्ति छोड़ दो। अब खासमहल की जमीन पर कब्जा नहीं चलेगा। यह सब सारे सफेदपोश और बड़े लोग नहीं करते हैं। ये लोग सरकार की जमीन को अपने उपयोग में ला रहे हैं। दिलीप जायसवाल ने कहा कि सरकारी संपत्ति का हिसाब किताब तो होना ही चाहिए।

बताते चलें की राज्य में खास महाल की जमीन का कुल रकबा 4193 एकड़ है। ये 12 जिलों में हैं। पटना में खासमहल की सबसे अधिक 137 एकड़ जमीन है। पटना के बाद पूर्णिया एवं मुंगेर में इसका बड़ा रकबा है। आरोप है कि कई मूल लीजधारकों के निधन के बाद उनके स्वजनों ने जमीन बेच दी। इसके अलावा जमीन की प्रकृति को भी बदल दिया। आवास के लिए आवंटित भूमि का व्यवसायिक इस्तेमाल हो रहा है। जांच की परिधि में ये विषय भी शामिल किए गए थे। पटना में खासमहल की जमीन पर बड़े बे संस्थान और प्रतिष्ठान चल रहे हैं। 

वंदना शर्मा की रिपोर्ट