MUZAFARPUR : मुजफ्फरपुर में बाथरूम के लिए खोदे गए टंकी में दम घुटने से पति पत्नी की मौत हो गई है। वही इस घटना के बाद परिजनों के बीच चीख पुकार मच गया है। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में दोनों पति पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है।
बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बदल पंचायत के वार्ड संख्या 4 की है। जहाँ के निवासी अनिल सहनी अपने घर पर बाथरूम के टंकी का निर्माण करा रहे थे। जिसमें सीढ़ी लगी हुई थी और कुछ सेटरिंग का तख्ता अंदर गिरा हुआ था। जिसको निकालने के लिए अनिल सहनी की पत्नी टंकी में प्रवेश कर गई। इस दौरान अनिल सहनी की पत्नी दम घुटने के कारण टंकी में ही बेहोश हो कर गिर गई। जिसको खोजते हुए पति अनिल सहनी भी टंकी में प्रवेश कर गए और वह भी दम घुटने के कारण बेहोश हो गए।
पूरे मामले की सूचना जैसे ही आसपास के लोगों को लगी आनन फानन मे लोगों ने मामले की जानकारी सकरा थाना के पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही सकरा थाना प्रभारी राजू कुमार पाल दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी के मदद से दोनों को बाहर निकाल कर ईलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों में चीख पुकार मच गया। दोनों डेड बॉडी को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट