LATEST NEWS

GAYA NEWS : गया में दूसरे ‘मनचले’ पुलिस अधिकारी की गन्दी करतूत, पहले डीएसपी ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, अब दारोगा की गन्दी हरकत से परेशान महिला सिपाही ने की ख़ुदकुशी

GAYA NEWS : गया में दूसरे पुलिस अधिकारी की गन्दी करतूत सामने आई है। जहाँ पहले डीएसपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। वहीँ अब दारोगा की हरकत से परेशान महिला सिपाही ने खुदकुशी कर ली...पढ़िए आगे

GAYA NEWS : गया में दूसरे ‘मनचले’ पुलिस अधिकारी की गन्दी करतूत, पहले डीएसपी ने नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, अब दारोगा की गन्दी हरकत से परेशान महिला सिपाही ने की ख़ुदकुशी
पुलिस की गन्दी करतूत - फोटो : SOCIAL MEDIA

GAYA : गया के पुलिस लाइन में तैनात महिला सिपाही विभा कुमारी ने आखिरकार सुसाइड कर लिया। जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव की रहने वाली विभा कुमारी 2018 बैच की सिपाही थी। आठ भाई बहनों में विभा सातवें नंबर पर थी। उससे छोटा एक भाई है। लेकिन सोमवार को विभा ने अपने बैरक में ही फांसी का फंदा लगाकर ख़ुदकुशी कर ली। इस दिन विभा के पिता के उसके शादी की बात करने नालंदा जानेवाले थे। जहाँ के रहनेवाले रेलवे गुड्स गार्ड से उसकी शादी तय हुई थी। लेकिन पिता के शादी की बात करने से पहले उन्हें बेटी के मौत की खबर मिल गयी। 

दरअसल विभा यह सोच कर पुलिस में आई थी की वह खुद तो सुरक्षित रहेगी ही। समाज के लोगों के जान माल की रक्षा करेगी। महिलाओं को लोगों की गन्दी नजरों से बचाएगी। लेकिन खुद ही लोगों की गन्दी नजर की शिकार हो गयी। उसकी ख़ुदकुशी में बांके बाजार थाने में पोस्टेड एक दारोगा की भूमिका सामने आई है। जिसके बाद पिता की शिकायत पर दारोगा के खिलाफ हत्या और धमकी का केस शहर के रामपुर थाने किया गया है। आरोपी दारोगा का नाम शिवम बताया जा रहा है।जानकारी के अनुसार उक्त दारोगा के खिलाफ विभा ने एक वर्ष पूर्व छेड़छाड़ का केस खिजरसराय थाने में दर्ज कराया था। उस मामले में प्रोसिडिंग चल रही थी। उस समय कांस्टेबल विभा और दारोगा शिवम खिजरसराय थाने में तैनात थे। प्रोसिडिंग अंतिम स्टेज में था। इसी बीच विभा कुमारी ने आत्महत्या कर ली। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

मृतका के पिता फागू प्रसाद ने आवेदन में आरोप लगाया है कि उनकी बेटी, विभा कुमारी कुछ समय से पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर कार्यरत थी। आरोप है कि दारोगा शिवम कुमार उसे लगातार परेशान कर रहे थे। शिवम कुमार ने उनकी बेटी को कई बार धमकाया, उसकी इज्जत से खिलवाड़ करने की भी कोशिश की और बात नहीं मानने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी। फागू प्रसाद ने बताया कि विभा कुमारी ने इन परेशानियों के बारे में बताया था। उसने कहा था कि दरोगा शिवम कुमार ने दर्ज शिकायत वापस लेने के लिए मजबूर कर रखा था और जब विभा ने ऐसा करने से इनकार किया, तो उसे धमकी दी गई कि उसे किसी भी हालत में जिले से बाहर करवा दिया जाएगा। पिता ने बताया कि मामले में उन्होंने जिले के उच्च अधिकारियों को सूचित कर शिकायत दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था। लेकिन कोई सहायता नहीं मिली। कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब बेटी की मौत के बाद पीड़ित परिवार ने शिवम कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

हालाँकि गया जिले में यह पुलिस अधिकारी के मनचलेपन का पहला मामला नहीं हैं। इसके पहले भी मुख्यालय गया डीएसपी के पद पर तैनात कमलाकांत प्रसाद ने एक नाबालिग को सरकारी क्वार्टर में रखकर दुष्कर्म किया था। इसकी सूचना डीएसपी की पत्नी ने खुद पुलिस मुख्यालय को दी थी। पीडिता का बयान गया कोर्ट में 164 के तहत दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होते ही आरोपी कमलाकांत प्रसाद ने लोअर कोर्ट, हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट भी गए थे। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने भी खारिज कर दिया था।  सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी डीएसपी को सरेंडर करने को कहा था। जिसके बाद उन्होंने गया कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।

Editor's Picks